Accdient, bus collided with bike near tilwara in jabalpur three youths died: digi desk/BHN/जबलपुर/ तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों को जान चली गई। यह हादसा जोधपुर पड़ाव गांव के पास हुआ। तिलवारा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर हादसा कैसे हुआ और गल्ती किस तरफ से हुई। उल्लेखनीय है कि तिलवारा रोड पर वाहनों की गति काफी तेज होती है और सड़क हादसे यहां पर आए दिन सामने आते हैं। तिलवारा पुलिस घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ कर सही स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, बाइक पर तीन लोगों की सवारी नियम विरुद्ध है।
अवैध तरीके से घरेलू सिलिंडर से गैस रिफिलिंग
जबलपुर। एक आटो चालक घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के जरिए आटो में गैस रिफिलिंग करा रहा था। सूचना मिलते ही हनुमानताल पुलिस ने बुधवार रात मक्का नगर में दबिश दी और आटो चालक व रिफिलिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मक्का नगर गली नम्बर छह में दबिश दी। जहां मक्का नगर गली नम्बर छह निवासी अनवार हुसैन उर्फ रिहान उर्फ अन्नाू आटो एमपी 20 आर 8669 में अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के माध्यम से रिफिलिंग कर रहा था। मौके से आटो चालक नेता कालोनी अधारताल निवासी रफीक उर्फ बंटी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे भी दबोच लिया।