Saturday , June 1 2024
Breaking News

Crime: पब्लिक स्कूल में तीसरी की छात्रा से यौन शोषण, सफाई कर्मी गिरफ्तार

Delhi crime sexual abuse of third class student in delhi kalka public school sweeper arrested: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। तीसरी कक्षा की मासूम हैवानियत का शिकार हुई है। जानकारी के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली स्थित कालका पब्लिक स्कूल में तीसरी की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। स्कूल के ही एक सफाईकर्मी पर छात्रा के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपित सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर पूरी जानकारी सामने आना बाकी है।

दिल्ली में इससे पहले भी स्कूल में छात्राओं के साथ हैवानियत की खबरें सामने आई हैं। 6 अक्टूबर को भी दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में 11 साल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। स्कूल के ही दो सीनियर छात्रों पर छात्रा के साथ दरिंदगी का आरोप लगा था। दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया था।

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत 57 सीटों पर 1 जून को मतदान, जेपी नड्डा करेंगे बड़ी बैठक

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *