Mandsaur crime sarpanch husband extorted 15 lakh rupees by making obscene video: digi desk/BHN/पिपलियामंडी/ग्राम मुंदेड़ी के सरपंच पति रणजीतसिंह ने पहले तो दो युवकों को डरा-धमकाकर उनका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में उनसे डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए। ब्लैकमेलिंग के बाद भी दोनों युवकों का अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद युवकों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज लिया है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसे खोज रही है। आरोपित के पिता के नाम से शराब के ठेके भी हैं और आरोप है कि शराब के ठेके भी रणजीतसिंह ही संचालित करता हैं।
जानकारी अनुसार शिक्षक कालोनी निवासी युवक ने पिपलियामंडी थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अक्टूबर को जन्मदिन था उसी दिन दोपहर 1ः30 बजे सीतामऊ के पास गांव से मेरा दोस्त पिपलिया आया था। वह मुझसे मिलने आया तो जन्मदिन की पार्टी करने के लिए अपने परिचित व्यक्ति के यहां कमरे पर ले गया। वहां बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी रणजीतसिंह जसवंतसिंह राजपूत निवासी मुंदेड़ी आया।
कमरे का दरवाजा अंदर से लगा दिया व मुझे, मेरे दोस्त व मेरे परिचित को बोला कि तुम यहां लड़कियां बुलाकर सेक्स रैकेट चलाते हो। मेरे परिचित ने बोला कि हमने यह कमरा जसवंतसिंहजी से पार्टी करने के लिए किराये से लिया है तो रणजीतसिंह बोला कि अभी तुमको सेक्स रैकेट चलाने वाले केस में फंसाता हूं।
हम डर गए तो रणजीतसिंह बोला कि जैसा में बोलूं वैसा करो तो जाने दूंगा। रणजीतसिंह ने मेरे व दोस्त से कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर बोला कि दो दिन में डेढ़ लाख रुपये दे देना नहीं तो वीडियो वाट्सएप व तुम्हारे रिश्तेदारों को भेजकर वायरल कर दुगा।
युवक ने कहा कि मैरे पास रुपये नहीं है तो रणजीतसिंह बोला कि मैरे लिये लड़की की व्यवस्था कर देना नहीं तो तेरा वीडियो मेरे पास है। डर के कारण हमारे परिचित रुपये देने की हां कर दी। तब जाकर हम तीनों को वहां से जाने दिया।
कुछ दिन में रणजीतसिंह को डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए। रुपये लेने के बाद भी रणजीतसिंह ने हमारा अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। टीआइ नरेंद्र यादव ने बताया शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया। वीडियो के आधार पर शुक्रवार रात में पिपलिया कृषि उपज मंडी के सामने निवासरत रणजीतसिंह जसवंतसिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपित अभी फरार है।