Raipur businessman suryakant trapped in money laundering case is admitted to hospital dr bhimrao ambedkar hospital bp: digi desk/BHN/रायपुर/ मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद रहे सूर्यकांत तिवारी की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से डा. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूर्यकांत तिवारी को ब्लड प्रेशर और सिर में तेज दर्द की वजह से मेडसिन डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकांत तिवारी को जांच के लिए लाया गया था। सिर और बीपी की जांच की गई। बीपी बढ़ने की वजह से भर्ती किया गया। अस्पताल में इलाज जारी है। ठीक होने के बाद जेल शिफ्ट किया जाएगा।
एक महीने से चल रही ईडी की कार्रवाई
ईडी ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई शहरों में अफसरों-कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान कोयला परिवहन के कारोबार में अवैध लेन-देन की बात सामने आई थी। ईडी ने दो दिन की पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को आइएएस समीर बिश्नोई, कोल वाशरी के संचालक सुनील अग्रवाल और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके पहले आठ दिन और फिर छह दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद 27 अक्टूबर को तीनों को न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था।
इस मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को मास्टरमाइंड बताया गया था, लेकिन ईडी ने उसे खोजने की कोई कोशिश नहीं की। उसको कभी समन भी नहीं भेजा गया। इस बीच 29 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे सूर्यकांत सरेंडर करने कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट द्वारा इस तरह का कोई प्रविधान नहीं होने का हवाला देने पर ईडी ने उसकी गिरफ्तारी की कागजी कार्रवाई पूरी की, इसके बाद कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट परिसर में सूर्यकांत तिवारी ने मीडिया के सामने कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है। औऱ जल्द ही सच समाने आएगा।