Thursday , December 26 2024
Breaking News

MP Crime: सलकनपुर विजयासन देवी मंदिर में चोरी, स्ट्रांगरूम से नोटों से भरी बोरियां ले गए चोर

Crime news theft in salkanpur vijayasan devi temple thieves took away sacks full of notes from the strongroom: digi desk/BHN/सीहोर/ जिले के सलकनपुर गांव में स्‍थित विजयासन देवीधाम में चोरों ने धावा बोला। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है। चोर मंदिर के स्ट्रोंगरूम से नोटों से भरे बोरियां उठाकर ले गए हैं। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी पुलिस को मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सवा चार बजे मंदिर से फोन आया। मंदिर में व्यवस्थापक और पुजारी गण सुबह पूजा के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने वहां देखा कि मंदिर के स्ट्रांगरूम रूम के बाहर नोटों की एक बोरी रखी है। जिसे देख कर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत मुझे फ़ोन किया। मैंने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की तो उन्हें सीसीटीवी में दो आदमी मंदिर के स्ट्रोंगरूम से नोटों की चार बोरी ले जाते दिखे। जिसमें से एक बोरी वो शायद स्ट्रोंगरूम के बाहर ही छोड़ गए। वहीं एक बोरी रोपवे के पास भी मिली है।

महेश उपाध्याय ने बताया कि कितना कैश था, यह रिकॉर्ड में है, लेकिन फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि चोर कितना पैसा ले गए। हम एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपये रखते हैं। यदि वो दो बोरी और कुछ और कैश ले गए हैं तो करीब चार से पांच लाख रुपये वो ले जा पाए हैं। वहीं स्ट्रोंगरूम के बाहर कटे फटे नोट की बोरी भी हम रखते हैं। उसमें से भी कुछ बोरी कम है। हिसाब मिलाने पर सही आंकड़ा सामने आएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंचे हैं।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर ISBT बनकर तैयार, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान

इंदौर  इंदौर में कुमेड़ी स्थित ISBT बनकर लगभग तैयार हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *