Saturday , December 28 2024
Breaking News

MP Crime: दरगाह के अंदर मिली किशोरी की हाथ-पैर बंधी लाश, हत्यारे ने नाक भी काटी

MP news dead body of a teenager was found inside dargah in burhanpur killer also cut her nose: digi desk/BHN/बुरहानपुर/ बुरहानपुर शहर के गणपति नाका क्षेत्र के आजाद नगर स्थित एक दरगाह में सत्रह वर्षीय किशोरी का शव पाया गया है। किशोरी के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। हत्यारे ने किशोरी की नाक भी काटी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी राहुल लोढा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तय होगा की किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। जानकारी के मुताबिक किशोरी दरगाह के पास लगे क्षेत्र की ही रहने वाली है जो कल रात से लापता थी। परिजन रातभर उसे तलाशते रहे, लेकिन सुबह उसका शव दरगाह के अंदर झाड़ी में मिला। पुलिस जांच कर रही है कि रात में यहां पर कौन-कौन आया था, इसके साथ ही आखिरी बार किशोरी किसके साथ दिखी थी।

किशोरी का शव मिलने के बाद फैली सनसनी

बुरहानपुर में दरगाहर के अंदर किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब कुछ लोग दरगाह के अंदर पहुंचे तो झाड़‍ियों अंदर उसका शव पड़ा देखा। तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना आस-पास के लोगों और पुलिस को दी। इस दौरान मौके पर किशोरी के परिजन भी पहुंच गए थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनकी बेटी के साथ ऐसी वारदात कौन कर सकता है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शूरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

मंडला कल दिनांक 26 दिसंबर 2024 आईसीए आई के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *