Friday , November 1 2024
Breaking News

MP: भाजपा बैठक से निकले केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना पाजिटिव

MP news mission 2023 scindia claims lotus will bloom again in mp: digi desk/BHN/भोपाल/मिशन 2023 को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक आयोजित गई। बैठक से जल्‍दी रवाना हुए केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने देर रात ट्वीट किया कि वे कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।

सिंधिया ने लिखा कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।

इस बारे में सिंधिया के नजदीकी और जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिल्ली चले गए। उन्हें 102 डिग्री फारेन्हाइट तक तेज बुखार था। कोविड की जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सूचना देकर दिल्ली रवाना हुए।

भाजपा प्रवक्ता डा हितेष वाजपेयी ने कहा कि सिंधिया का स्वास्थ्य पहले से ही खराब था। तेज बुखार होने के कारण वे बैठक में पूरे वक्त मौजूद नहीं रहे। हालांकि सिंधिया के बैठक छोड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि वे ग्वालियर के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी की नियुक्ति से लेकर वरिष्ठ स्तर पर हुई प्रशासनिक सर्जरी से भी नाराज थे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी बात रखी और रवाना हो गए।

उल्‍लेखनीय है कि इस बैठक में हारी हुई और कमजोर सीटों पर विचार विमर्श किया गया। भाजपा कार्यालय के बंद कमरे में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। बैठक में शामिल होने से पहले सिंधिया ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मुलाकात की।

इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोर कमेटी में कई विषय शामिल किए गए हैं। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। कोर कमेटी की बैठक में एक दर्जन जिला अध्यक्षों के खिलाफ स्थानीय नेताओं में नाराजगी का मुद्दा उठा। जिला अध्यक्षों को बदले जाने पर भी चर्चा हुई।बैठक से बाहर निकलते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि हमारी बैठक अच्छी चल रही है। सिंधिया ने कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर मध्यप्रदेश में लहराएगा। हम साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में जो नियुक्तियां होनी वो पार्टी के संज्ञान में है। जो जिम्मेदार लोग है वो इस पर विचार करेंगे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा एक जीवंत राजनैतिक दल है, जहां 365 दिन काम होता है। लगातार काम के मद्देनजर कोर ग्रुप की बैठक होती रहती है। संगठन के विस्तार, राजनीतिक और आगामी चुनावों की दृष्टि से विचार विमर्श नियमित रूप से होता रहता है। भारत जोड़ो यात्रा को तोमर ने अप्रासंगिक इवेंट बताया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश की समस्याओं को लेकर राजनैतिक दल साथ बैठकर विचार करें, एक मत होकर उसके लिए काम करें। भारत जोड़ो यात्रा निकालने का सवाल ही नहीं उठता। भारत आखिर टूट कहा रहा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आठ साल में शानदार प्रगति की है ये प्रगति अपने आप में अविस्मरणीय है। भारत जोड़ने की बात करना अपने आप में अप्रासंगिक है औचित्यहीन है।

विजयवर्गीय बोले, राहुल की यात्रा इतनी महत्वपूर्ण नहीं कि कोर कमेटी चर्चा करे

बैठक में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में संतों के साथ नर्मदा स्नान पर कहा कि दक्षिण से गोल टोपी पहन कर चले हैं, यहां आकर कुछ ना कुछ नाटक तो करेंगे ही। देश में राहुल गांधी की यात्रा कैसी भी रही हो, पर मध्यप्रदेश में सुपर फ्लाप रहेगी। कमल नाथ के मंदिर-मस्जिद के रोजगार वाले बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि महाकाल लोक जाकर देखें, कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है। कोर कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की चर्चा के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय कहा कि राहुल गांधी की यात्रा इतनी महत्वपूर्ण नहीं है कि उसकी कोर कमेटी में चर्चा की जाए।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम! अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

 इंदौर एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *