सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने खाद विक्रय प्रतिष्ठानों में खाद वितरण एवं विक्रय प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होने पर किसानों के लिये प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार म.प्र. राज्य सहकारी विपणन केंद्र अमरपाटन में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदित्य तिवारी और रमेश बुनकर, सिविल लाइन सतना केन्द्र में विजय जिज्ञासी और सत्यनारायण मिश्रा, शेरगंज सतना केंद्र में रशीद खान और संदीप कुमार त्रिपाठी, नागौद केंद्र में पुष्करणशरण सिंह और आरके पाराशर, मैहर केन्द्र में रितेन्द्र बागरी और घनश्याम सिंह ठाकुर तथा म.प्र. राज्य सहकारी विपणन केन्द्र उचेहरा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मृगेन्द्र सिंह और रामसुशील गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।
डबल लॉक केन्द्रों में नियुक्त किये गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई कृषक किसी कारणवस टोकन प्राप्त करने के दिनांक को उर्वरक क्रय नहीं कर पाता है, तो उसका वैधानिक कारण उल्लेखित करते हुए ऐसे कृषकों को अगले दिन प्राथमिकता के आधार पर उनको उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम 6 बजे क्लोजिंग बैलेंस एवं सुबह के ओपनिंग बैलेंस की अद्यतन स्थिति आईएफएमएस पोर्टल से निकालकर हस्ताक्षर करके संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अवगत कराते हुए उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सतना के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। केन्द्रों में यह व्यवस्था की जाए कि उपलब्ध स्टॉक के आधार पर वितरित किए गए टोकन से प्रत्येक कृषक को उर्वरक उपलब्ध हो जाए।
रबी फसलों के लिये सतना जिले में उपलब्ध है पर्याप्त मात्रा में उर्वरक
जिले में रबी फसलों की बोवनी होना संभावित है। गेहूं की फसल में बोवनी के पश्चात प्रथम सिंचाई पर यूरिया टॉप ड्रेसिंग की आवश्यकता होती है। रविवार प्रातः 11 बजे तक रबी फसल हेतु जिले में 9645.80 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध रहा है। इनमें सहकारी समितियों एवं संस्थानों में 3913.18 मेट्रिक टन तथा निजी संस्थानों में 5732.62 मेट्रिक टन की उपलब्धता है। उपलब्ध मात्रा यूरिया 4436 मेट्रिक टन, डीएपी 2723.56 मेट्रिक टन, एमओपी 118.7 मेट्रिक टन, एनपीके 751.10 मेट्रिक टन एवं एसएसपी 1616.41 मेट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी एवं निजी विक्रय प्रतिष्ठानों में है।
उप संचालक कृषि केसी अहिरवार ने बताया है कि शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक डबल लॉक केन्द्र पर पीओएस मशीन उपलब्ध करायी जा रही है। जिला प्रशासन ने कृषकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें। उर्वरक की जिले में लगातार आपूर्ति बनी हुई है। जो कृषक सहकारी समिति के सदस्य है वे सहकारी संस्था से एवं जो कृषक डिफाल्टर है अथवा सहकारी समिति के सदस्य नहीं है, वे उर्वरक अपने नजदीकी विपणन संघ के गोडाउन (डबल लॉक या मार्केटिंग सोसायटी/एमपी एग्रो अथवा निजी विक्रेता से निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। उप संचालक ने बताया कि सभी निजी खाद विक्रेताओं को भी सचेत किया गया है कि क़ीमत एवं कालाबाज़ारी सम्बंधित शिकायत पायी गयी तो आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कालाबाज़ारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
निजी उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले के किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराने एवं उर्वरक की जमाखोरी को नियंत्रित करने रविवार को निरीक्षण दल के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के निजी उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों और निजी खाद विक्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान खाद की उपलब्धता, विक्रय पंजी, स्टाक का निरीक्षण कर किसानों को खाद विक्रय कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा निजी उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के संचालकों को उर्वरक वितरण में अनियमितता नहीं बरतने के निर्देश दिये गये।
उर्वरक की सहज उपलब्धता के लिये अधिकारियों और पटवारियों की लगाई गई ड्यूटी
निजी विक्रय केंद्रों में निगरानी रखने बने 31 क्लस्टर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने मुख्य सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के अनुसार जिले में कृषकों निर्धारित दर पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं कालाबाजारी रोकने निजी दुकानों में निगरानी रखने क्लस्टरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और संबंधित हल्का पटवारियों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार क्लस्टर क्रमांक-1 (सोहावल) के 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और पटवारी अजय सिंह, क्लस्टर क्रमांक-2 (सोहावल) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. यादवेन्द्र सिंह और पटवारी प्रवीण सिंह, क्लस्टर क्रमांक-3 (सोहावल) के 10 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. महेन्द्र सिंह और पटवारी अजय तिवारी तथा क्लस्टर क्रमांक-4 (सोहावल) के 10 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और पटवारी मनीष सोनी की ड्यटी लगाई गई है।
इसी प्रकार क्लस्टर क्रमांक-5 (सोहावल) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निर्मल कुमार त्रिपाठी और पटवारी संजय सिंह, क्लस्टर क्रमांक-6 (रामपुर बघेलान) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. सुरेन्द्र सिंह बिसेन और पटवारी उत्तम सिंह, क्लस्टर क्रमांक-7 (रामपुर बघेलान) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. प्रशांत सिंह बघेल और पटवारी सुरेश साकेत, क्लस्टर क्रमांक-8 (रामपुर बघेलान) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. प्रमोद कुमार मिश्रा और पटवारी प्रमोद पांडेय, क्लस्टर क्रमांक-9 (मझगवां) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. महेन्द्र प्रताप सिंह बिसेन और पटवारी संग्राम सिंह, क्लस्टर क्रमांक-10 (मझगवां) के 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. संतोष कुमार शर्मा और पटवारी रावेन्द्र तिवारी, क्लस्टर क्रमांक-11 (मझगवां) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. संतोष कुमार गर्ग और पटवारी राजेन्द्र मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार क्लस्टर क्रमांक-12 (मझगवां) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. अजय कुमार बागरी और पटवारी धनीराम प्रजापति, क्लस्टर क्रमांक-13 (मझगवां) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. रोहित भाऊ पांडेय और पटवारी मनोज पटेल, क्लस्टर क्रमांक-14 (नागौद) के 9 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. राम सिंह और पटवारी मृदुल पांडेय, क्लस्टर क्रमांक-15 (नागौद) के 5 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. केएस सिंगरौल और पटवारी सत्यम गुप्ता, क्लस्टर क्रमांक-16 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. आरके पांडेय और पटवारी शिवनारायण बागरी, क्लस्टर क्रमांक-17 (नागौद) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. आरके पाराशर और पटवारी दर्शन प्रजापति, क्लस्टर क्रमांक-18 (नागौद) के 3 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. बालेन्दु प्रभाकर मिश्रा और पटवारी रजनीकांत रावत की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार क्लस्टर क्रमांक-19 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. नारेन्द्र सिंह और पटवारी अभिनव चतुर्वेदी, क्लस्टर क्रमांक-20 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. एसपी सेन और पटवारी संतोष तिवारी, क्लस्टर क्रमांक-21 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. एपी गौतम और पटवारी रामावतार गौतम, क्लस्टर क्रमांक-22 (नागौद) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. पुष्करशरण सिंह और पटवारी सोहन सिंह, क्लस्टर क्रमांक-23 (नागौद) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. एसके शुक्ला और पटवारी लक्ष्मीकांत प्रजापति, क्लस्टर क्रमांक-24 (उचेहरा) के 6 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. चंद्रशेखर सिंह और पटवारी सुनील कुशवाहा, क्लस्टर क्रमांक-25 (अमरपाटन) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. रमेश विश्वकर्मा और पटवारी विनीत रत्नाकर, क्लस्टर क्रमांक-26 (अमरपाटन) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. महेन्द्र कुमार पांडेय और पटवारी ललित अवधिया, क्लस्टर क्रमांक-27 (अमरपाटन) के 7 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. रमेश कुमार बुनकर और पटवारी प्रशांत त्रिपाठी, क्लस्टर क्रमांक-28 (मैहर) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. अशोक कुमार मिश्रा और पटवारी निलेश त्रिपाठी, क्लस्टर क्रमांक-29 (मैहर) के 8 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. राजबहादुर सिंगरौल और पटवारी सत्यभान सिंह, क्लस्टर क्रमांक-30 (मैहर) के 11 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. शंकर सिंह और पटवारी धीरु कुमार पटेल, क्लस्टर क्रमांक-31 (रामनगर) के 13 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों के लिये ग्रा.कृ.वि.अधि. संतोष कुमार खगार और पटवारी अनंत द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है।
नियुक्त किये गये क्लस्टरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उर्वरक विक्रय केन्द्रों में अपनी उपस्थिति में उर्वरकों को शासकीय दर पर वितरण एवं विक्रय केन्द्र के समक्ष उपलब्ध स्टाक और दरों का प्रदर्शन कराना सुनिश्चित करायेंगे।