Petrol Tanker Accident Khargone: digi desk/BHN/खरगोन/मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना सुबह सात बजे बिस्टान थाना इलाके के अंजनगांव की है, यहां से पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर सड़क के किनारे पलट गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तभी टैंकर में आग लग गई और उसके आसपास खड़े लोग झुलस गए, इसके करीब खड़ी 19 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को खरगोन के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर करने की तैयारी है। यह भी कहा जा रहा है कि टैंकर पलटने के बाद ग्रामीण उसमें से रिस रहा पेट्रोल लेने पहुंचे थे। खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों के इलाज की है। कुछ गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया जा सकता है। घटना में एक युवती की मौत की बात सामने आ रही है।
अंजनगांव के सरपंच सरपंच डा. उमराव ने बताया पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर खरगोन की ओर झिरन्या जा रहा था। झिरन्या रोड पर अंजनगांव के पास मोड पर यह असंतुलित होकर पलट गया। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी। तभी टैंकर में शार्ट सर्किट हुआ और अचानक धमाका हुआ। टैंकर के चालक और सहचालक मौके से पहले ही भाग चुके थे। टैंकर के पास खड़ी गांव के गोरेलाल के 19 वर्षीय युवती रंगु धमाके में जल गई और अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य दमकल पहुंचे तब तक टैंकर खाक हो चुका था।
सीएम शिवराज सिंह ने घटना को लेकर ट्वीट कर कहा, इंदौर से खरगोन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर के थाना बिस्टान के अंजनगांव के पास पलटने से हुई दुर्घटना में निधन और कई भाई- बहनों एवं बच्चों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस दुर्घटना में घायल हुए भाई – बहनों के इलाज की प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है। मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। मैं सतत संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर के संपर्क में हूं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, इंदौर से खरगोन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद का टैंकर पलटने से हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने के समाचार से स्तब्ध हूं।