Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: प्रधानमंत्री धनतेरस पर कराएंगे प्रदेश के 4.51 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश, राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना में, मुख्यमंत्री होंगे शामिल


सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के साढ़े 4 लाख परिवारों का दीपावली के पहले अपने आवास का सपना साकार होने जा रहा है। इन ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की सौगात देते हुए वर्चुअल गृह-प्रवेश करवायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह-प्रवेशम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सतना से शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे होगा।

प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में न केवल आवास निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, बल्कि निर्माण गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पहले प्रतिमाह 20 से 25 हजार आवास ही पूर्ण हो पाते थे, अब प्रतिमाह आवास निर्माण की संख्या एक लाख तक पहुँच गई है। पिछले वित्त वर्ष में 2 लाख 60 हजार आवास पूर्ण किए गए थे। इस वित्त वर्ष के शुरूआती 6 माह में ही 4 लाख 30 हजार से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। प्रदेश में योजना में अब तक 48 लाख ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 29 लाख आवास पूर्ण हो गये हैं। इन आवासों पर 35 हजार करोड़ से अधिक व्यय हुआ है। विशेष परियोजना में गुना एवं श्योपुर जिलों में 18 हजार 342 आवास स्वीकृत हुए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना आयेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राहियों के गृह प्रवेश के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने सतना आयेगें। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान खजुराहो एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 2ः35 बजे एयरस्ट्रिप सतना पहुंचेगे। एयरस्ट्रिप सतना से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत अपरान्ह 4ः50 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा एयरस्ट्रिप सतना से खजुराहो के लिये रवाना होंगे।

गृह प्रवेशम की तैयारियों का प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने किया निरीक्षण

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बीटीआई ग्राउंड सतना में आयोजित होगा। शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने और उत्सवी माहौल में संपन्न कराने स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने सतना प्रवास के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बीटीआई ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव श्री उमराव ने आयोजन स्थल पर मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, निगमायुक्त राजेश शाही सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

सांसद ने भी किया आयोजन स्थल का अवलोकन

प्रदेश स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम को भव्य रुप देने के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन का स्थल का भ्रमण कर तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। शुक्रवार को सांसद सतना गणेश सिंह ने आयोजन स्थल बीटीआई का निरीक्षण करते हुये कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव को कार्यक्रम स्थल पर समस्त विभागों के स्टॉल की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपर पुलिस अधीक्षक एसके जैन को कारकेड, यातायात, पार्किंग और कानून व्यवस्था, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही को हैलीपैड एवं व्हीआईपी के आवागमन मार्ग को निर्बाध रखने और फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी को हैलीपैड, सर्किट हाउस, कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध और वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था करने, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण मनोज द्विवेदी को हेलीपैड, व्हीआईपी लाउंज एवं सर्किट हाउस की संपूर्ण व्यवस्था, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी को कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड और सर्किट हाउस में एंबुलेंस, डॉक्टर्स मय आवश्यक औषधियों तथा खानपान जांच दल की व्यवस्था, आबकारी अधिकारी विभाग मरकाम को हेलीकॉप्टर के क्रू सदस्यों की आवास एवं भोजन व्यवस्था एवं बीटीआई ग्राउंड में निर्मित ग्रीनरुम में अतिथियों के लिये जलपान की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री पीएचई रावेन्द्र सिंह को कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के लिये मिनरल वाटर और जनसमुदाय के लिये पानी पाउच और वितरण की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल को कार्यक्रम स्थल पर विकास कार्यों के भूमि पूलन एवं लोकार्पण की व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह को कन्या पूजन की व्यवस्था तथा उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाह को कार्यक्रम स्थल पर गमले की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे।

कानून व्यवस्था बनाये रखने 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों और जनसमुदाय की समुचित कानून व्यवस्था बनाये रखने सतना शहर के विभिन्न स्थलों के लिये 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार हेलीपैड और हवाई पट्टी पर एसडीएम केके पांडेय और नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, कार्यक्रम स्थल बीटीआई ग्राउंड पर एसडीएम जिला सीधी सुरेश कुमार अग्रवाल और नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी, सर्किट हाउस सतना में एसडीएम सुधीर बेक और नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, ग्रीन रुम बीटीआई ग्राउंड में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह और नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी, जनप्रतिनिधि और पत्रकार दीर्घा पर एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार आशुतोष मिश्रा तथा माननीय अतिथिगण प्रवेशद्वार पर एसडीएम एचके धुर्वे और नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रातः 11 बजे से कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम समाप्ति तक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी राजेश शाही (अपर जिला मजिस्ट्रेट) होंगे।

आने वाले जनसमुदाय की समुचित बैठक व्यवस्था बनाये रखने कार्यक्रम स्थल को 12 सेक्टर में बांटा

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले जनसमुदाय की समुचित बैठक एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यक्रम स्थल को 12 सेक्टर में विभाजित कर कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। सभी नियुक्त कार्यपालिक दंडाधिकारी प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम समाप्ति तक अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालिक दंडाधिकारियों की सहायता के लिये प्रत्येक सेक्टर में 10-10 पटवारी भी तैनात किये गये हैं। जारी आदेशानुसार बैठक एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी जिला सीधी के अपर कलेक्टर बीके पांडेय नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 1 में नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह और राजस्व निरीक्षक रामचंद्र शुक्ला, सेक्टर 2 में प्रभारी तहसीलदार सुषमा रावत और राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, सेक्टर 3 में तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल और राजस्व निरीक्षक शिवकांत दीक्षित, सेक्टर 4 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मउंगज (रीवा) एपी द्विवेदी और राजस्व निरीक्षक शिवनाथ सोनी, सेक्टर 5 में डिप्टी कलेक्टर रीवा संजीव पांडेय और राजस्व निरीक्षक तेजपति सिंह एवं सेक्टर क्रमांक 6 में तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान रीवा सुधाकर सिंह और राजस्व निरीक्षक बुद्धसेन मांझी को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 7 के लिये तहसीलदार सिरमौर रीवा जीतेन्द्र तिवारी और राजस्व निरीक्षक राजेश शर्मा, सेक्टर 8 में नायब तहसीलदार गुढ़ रीवा विनयमूर्ति शर्मा और राजस्व निरीक्षक तोतालाल बंसल, सेक्टर 9 में नायब नईगढ़ी रीवा प्रवीण पाटीदार और राजस्व निरीक्षक राजीव शुक्ला, सेक्टर 10 में नायब तहसीलदार सेमरिया रीवा अनुराग त्रिपाठी और राजस्व निरीक्षक अशोक साकेत, सेक्टर 11 में तहसीलदार सीधी शिवशंकर शुक्ला और राजस्व निरीक्षक सुरेश स्वर्णकार तथा सेक्टर क्रमांक 12 में प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास सीधी सौरभ मिश्रा और राजस्व निरीक्षक दीनबंधु प्रजापति को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सौंपे गये संबंधित सेक्टर में उपस्थित रहकर जनसमुदाय की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और यदि कोई आवेदन पत्र देता है, तो उसे संग्रहित करेंगे।

पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने कर्मचारी नियुक्त

राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम में जिले की पंचायतो से हितग्राहियों को लेकर आने वाले वाहनों की सुचारु रुप से पार्किंग व्यवस्था के लिये 4 स्थान चिन्हित कर पार्किंग स्थल पर कर्मचारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार मैत्री पार्क कोलगवां सतना में पार्किंग व्यवस्था राजस्व निरीक्षक अभिषेक धुर्वे, पुराना राज्य परिवहन डिपो बस स्टैंड के पास सतना में राजस्व निरीक्षक शाकंभरी प्रसाद द्विवेदी, टाउन हाल ग्राउंड सतना में राजस्व निरीक्षक अरुण सिंह एवं पार्किंग स्थल सीएम स्कूल सतना में पार्किंग व्यवस्था राजस्व निरीक्षक कमलेश पाठक देखेंगे। चयनित कर्मचारी पार्किंग स्थल पर आने वाले वाहनों को खड़ा कराने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे और कृत कार्यवाही से एसडीएम रघुराजनगर को अवगत भी करायेंगे।

About rishi pandit

Check Also

घर में कोदो की बनाई रोटी का सेवन किया था, 13 लोग बीमार, इसकी फसल खाने से हुई थी 10 हाथियों की मौत

कटनी उमरिया में कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *