PM kisan samman sammelan 2022 12th installment will not be deposited in the account of these farmers know the latest updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान देशभर के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी जमा करेंगे। देशभर के किसान के इस विशाल दो दिवसीय सम्मेलन में किसानों के अलावा शोधकर्ता, कृषि स्टार्टअप से जुड़े लोग और प्रोफेसरों शामिल होंगे।
क्या है PM Kisan Yojana
गौरतलब है कि मोदी सरकार देशभर के किसानों को 6 हजार रुपए सालाना की सम्मान राशि देती है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों को 11 किस्त दी जा चुकी है और अब 12 किस्त भी आज जारी कर दी जाएगी। सितंबर माह से नवंबर माह के बीच 2000 रुपए की 12वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी जाएगी, हालांकि इस योजना के तहत कुछ नए नियम लागू होने के बाद कुछ किसानों की छंटनी भी कर दी गई है। आपको बता दें कि 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में रकम जमा की गई थी।
इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Yojana का लाभ
PM Kisan Yojana योजना का लाभ ई-केवाईसी (eKYC) नहीं कराने वाले किसानों को नहीं मिलेगा। नए नियमों के मुताबिक जिन किसानों ने अपने खातों की केवाईसी नहीं कराई है उनके खाते में 12वीं किस्त की राशि नहीं जमा की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी किसान के परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही किसी के खेती के लिए जमीन दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए को भी पीएम किसान सम्मान राशि नहीं मिलेगी। साथ ही यदि किसान को सालाना 10,000 रुपए पेंशन मिलती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
ऐसे चेक करें नाम
PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और Farmers Corner पर क्लिक करें। Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें। क्लिक करते ही सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट दिखेगी।