Friday , November 1 2024
Breaking News

National: शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या, आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने ली जिम्मेदारी

Kashmiri pandit killed in shopian terrorists shot puran krishna bhat: digi desk/BHN/श्रीनगर/ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी है। शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आतंकी संगठन ‘कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है।डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujit Kumar) ने बताया कि कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पुलिस के मुताबिक जिस समय कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या हुई, उस वक्त घटनास्थल पर गार्ड मौजूद था। डीआईजी ने बताया कि हम अभी और भी कई एंगल से मामले की जांच कर हत्या की वजह का पता लगा रहे हैं। उनके मुताबिक हमलावर अकेला नहीं था, बल्कि 2 लोग थे। वहीं इस मामले में चश्मदीदों का कहना है कि सिर्फ एक ही शख्स ने उसे निशाना बनाया था।

आपको बता दें कि पूरन कृष्ण भट को शोपियां के चौधरी कुंड चौराहे के पास गोली मारी गई। घटना शनिवार सुबह की है। उस समय पूरन कृष्ण भट अपने घर के बाहर थे। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान पहुंचे। सेना ने पूरे इलाके के घेर लिया और हमलावर की तलाश की जा रही है।

सड़कों पर उतरे लोग

हाल के दिनों में आतंकियों ने कश्मीर में टारगेट किलिंग का तरीका अपनाया है। निशाना बनाकर गैर-मुस्लिमों की हत्या की जा रही है। पिछले दिनों ऐसे मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया था। ताजा घटनाक्रम के बाद कश्मीरी हिंदुओं में गुस्सा है। यहां लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

About rishi pandit

Check Also

महेंद्रगढ़ में दौहान नदी को किया जाएगा पुनर्जीवित, भूजल स्तर में होगा सुधार

महेंद्रगढ़ नहर एवं सिंचाई विभाग दौहान नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *