Agniveer bharti 2022 70 fake candidates caught in three day length was less then the wooden block was put in the heel: digi desk/BHN/ग्वालियर/ अग्निवीर भर्ती रैली में फर्जी अभ्यर्थी भी पकड़े जा रहे हैं। तीन दिन में 70 ऐसे अभ्यर्थी पकड़े गए, जिनकी उम्र 23 वर्ष से अधिक हो चुकी थी लेकिन उम्र छिपाने के लिए मार्कशीट और जन्मप्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों में हेराफेरी की। कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी थे, जो दसवीं पास नहीं थे और फर्जी मार्कशीट लेकर पहुंच गए।
फर्जी दस्तावेज जब्त कर इन्हें सागर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लंबाई कम होने पर ऐड़ी में लकड़ी का गुटका लगाकर भर्ती में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों को भी सेना के अधिकारियों ने दबोचा है। अधिकारियों का कहना है जो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं, वह ग्वालियर, निवाड़ी, श्योपुर, सागर, भिंड और पन्ना के हैं।ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों के युवकों के लिए सागर में अग्निवीर भर्ती रैली 7 अक्टूबर से शुरू हुई है। पहले दिन श्योपुर और सागर के युवकों की शारीरिक परीक्षा हुई। दूसरे दिन ग्वालियर और निवाड़ी, रविवार को भिंड और पन्नाा के युवकों की शारीरिक परीक्षा हुई।
कई युवक ऐसे पकड़े गए जो दो साल से तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब ओवरएज हो गए। इसके चलते यह लोग मार्कशीट व अन्य दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर पहुंचे। दस अभ्यर्थी तो ऐसे थे जो महज आठवीं तक ही पढ़े थे, फर्जी मार्कशीट बनवाकर लाये या फिर किसी अन्य युवक से आनलाइन पंजीयन कराकर खुद फिजिकल टेस्ट देने पहुंच गए।
धोखा देकर शामिल होने की कर रहे थे कोशिश
कुछ अभ्यर्थियों की लंबाई कम थी, यह लोग ऐड़ी में लकड़ी का गुटका, थर्माकाल गम से चिपकाकर पहुंच गए। कुछ अभ्यर्थी बैग में एनर्जी ड्रिंक लेकर पहुंच गए, जिससे दौड़ते समय सांस न फूले, लेकिन इन्हें पहले ही पकड़ लिया गया।
आनलाइन वेरीफिकेशन में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
अभ्यर्थियों का पहले ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया गया था। फर्जी परीक्षार्थी ओवरऐज होने के बाद भी दोबारा दस्तावेजों में हेरफेर कर भर्ती रैली में शामिल होने आए थे, लेकिन पहले से इनका रजिस्ट्रेशन था, इनका नाम डालते ही सिस्टम ने पकड़ लिया। बायोमैट्रिक के दौरान ऐसे परीक्षार्थी पकड़े गए जो दूसरों से पंजीयन कराकर खुद परीक्षा देने आए थे।
इनका कहना है
तीन दिन में करीब 70 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। नापतौल में भी फर्जीवाड़ा कर प्रवेश करने की कोशिश करने वालों को पकड़ा जा रहा है। अभ्यर्थियों को निर्देश है, इस तरह की गड़बड़ी न करें, क्योंकि हर चेक पाइंट पर सख्ती है। कहीं न कहीं ऐसे अभ्यर्थी पकड़े जायेंगे।
कर्नल संतोष कुमार, डायरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय, मुरार केंटोनमेंट ग्वालियर