Monday , January 27 2025
Breaking News

Upay: काम में अड़ंगे आ रहे हैं तो समझ जाएं शनिदेव ले रहे ‘फिरकी’, आजमाएं ये उपाय

Shani dev upay if there are obstacles in work then understand that shani dev is taking firki definitely try these measures: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि यदि जातक के कुंडली में सभी ग्रह सही स्थिति में हो और सिर्फ शनिदेव का साथ न मिले तो व्यक्ति के जीवन शांति नहीं रह सकती है। इसका मतलब है कि शनिदेव को प्रसन्न कर लेने मात्र से ही कई तरह की दिक्कतों का निवारण हो सकता है। आमतौर पर शनिवार के दिन शनिदेव के सभी भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए सभी उपाय करते हैं। हम यहां आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें यदि आप रोज करते हैं तो आप शनिदेव जरूर प्रसन्न होंगे।

  • – हर शनिवार को बंदर को केला, गुड़ एवं चने खिलाएं।
  • – कुष्ठरोग, कमर दर्द, उदर रोग, मिर्गी, फोड़े-फुंसी आदि कुछ ऐसे रोग हैं जिन्हें शनिकृपा से दूर किया जा सकता है। ऐसे लोगों को हर शनिवार को शनिदेव की पूजा करना चाहिए।
  • – धार्मिक मान्यता है कि कुष्ठ रोग वंशानुगत न होकर शनि के कोप के कारण होता है तो उससे मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप जरूर करें ।
ऊं ऐं हीं श्रीं शनैश्चराय नमः
  • – शनि देव के प्रभाव से बचने के लिए नीलम का धारण करना चाहिए। नीलम को धारण करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
  • – दोनों समय के भोजन में काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
    – शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन करने से परहेज नहीं करना चाहिए।
    – शनिवार की शाम में पीपल के वृक्ष पर हनुमान जी का स्मरण कर सरसों के तेल में सिंदूर डालकर उन्हें अर्पित करें।

About rishi pandit

Check Also

महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर होगा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

नई दिल्ली माघ माह में होने वाली मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस अमावस्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *