Monday , October 7 2024
Breaking News

Education : हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई, अभी सिविल और मैकेनिकल ब्रांच के लिए आफर, AICTE से किताबें भी प्रकाशित

Engineering studies in hindi now offers for civil and mechanical branches in jabalpur: digi desk/BHN/जबलपुर/राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी होगी। इसके लिए विभाग ने किताबें भी उपलब्ध करा दी है। इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हिंदी-अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई करने का विकल्प चुनना होगा ताकि उसके हिसाब से पढ़ाई कराई जा सके। प्रदेश के शासकीय तकनीकी संस्थानों में अलग-अलग ब्रांच में हिंदी माध्यम से पढ़ाई कराने की तैयारी की गई है। शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज में मैकेनिकल और सिविल ब्रांच में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हिंदी में अध्यापन की व्यवस्था दी गई है।

तकनीकी शिक्षा विभाग सत्र 2022-23 से प्रदेश के 11 शिक्षण संस्थानों में बीटेक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में हिंदी भाषा में पढ़ाई की सुविधा दी है। इन ब्रांच में हिंदी विषय में पुस्तक भी उपलब्ध है ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़ी।

क्या करना होगा

शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा.पीके झिंगे ने बताया कि प्रवेश के दौरान ही विद्यार्थियों को उनकी भाषा चयन के बारे में विकल्प दिया जाएगा। अंग्रेजी और हिंदी में एक विकल्प चुनना होगा। अभी मैकेनिकल और सिविल ब्रांच में ही हिंदी विषय का विकल्प मिलेगा। क्योंकि इन्हीं की पुस्तक अभी उपलब्ध है। इसके अलावा यहां दो भाषा में पढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी शिक्षकों की करनी होगी ताकि विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के साथ सहज रूप से बैठकर हिंदी में भी पढ़ाई कर सके। शिक्षक उन्हें हिंदी में विषय की जानकारी देंगे।

इन संस्थानों में ये ब्रांच हिंदी में

1- शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज- बीटेक में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग

2-इंजीनियरिंग कालेज उज्जैन बीटेक- बीटेक में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग

3-एसजीएसआईटीएस इंदौर- बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

4- यूआईटी-आरजीपीव्ही भोपाल और एसआईटी शिवपुरी- बीटेक सिविल,मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्पयुनिकेशन,कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

5- इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग साइंस इंदौर- बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

6-पालीटेक्निक कालेज भोपाल- डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग

7-शासकीय महिला पालीटेक्निक कालेज भोपाल- डिप्लोमा आर्कीटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइन

8- शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज सागर- डिप्लोमा इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन

9-एसआर पालीटेक्निक कालेज बैतूल- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग

10-शासकीय पालीटेक्निक कालेज बैढ़न- डिप्लोमा इलेक्ट्रानिक्स एडं टेलीकम्युनिकेशन

11- शासकीय महिला पालीटेक्निक कालेज जबलपुर- डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

 

About rishi pandit

Check Also

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर पूर्व डीजीपी ने दिया कड़ा बयान, बोले- दुष्कर्मियों को मारो गोली

इंदौर मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसके दास ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *