Friday , May 17 2024
Breaking News

Weather Alert: इन राज्यों में अगले 48 घंटे कहर ढाएगी बारिश, रेड अलर्ट जारी  

Weather forecast severe rainfall alert imd issues red alert for extreme heavy rainfall in 2 states: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके पड़ोस में स्थित है। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, कोकण, गोवा और अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी दी गई है। वहीं स्काईमेटवेदर के अनुसार एक निम्र दबाव की रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर दक्षिण गुजरात, पश्चिम मध्यप्रदेश और यूपी से होते हुए पूर्वोत्तर बिहार तक फैली है। 18 सितंबर तक एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट के पास बन सकता है।

मौसम का पूर्वानुमान

  • – 15 से 17 सितंबर के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
  • – 17 सितंबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा संभव है।
  • – 15-16 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
  • – 16 सितंबर को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्कम, 18-19 को ओडिशा और 15 से 17 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भारी बारिश संभव है।
  • – अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई है। बिहार के उत्तरी भाग, सिक्किम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं भारी बरसात दर्ज हुई। वहीं राजस्थान के पश्चिमी भाग, झारखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक ओडिशा और केरल में छिटपुट बारिश हुई।

About rishi pandit

Check Also

केरल हाईकोर्ट ने कहा- जांच का सामना कर रहे सेवानिवृत्त अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के लिए केवल प्रोविजनल पेंशन

कोच्चि केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि विभागीय या न्यायिक कार्यवाही का सामना कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *