Saturday , November 30 2024
Breaking News

Crime: दूसरे धर्म में शादी की, पत्‍नी और साले ने जबरन खिलाया गौमांस, कर ली आत्‍महत्‍या..!

Married in another religion wife and brotherinlaw forcibly fed beef committed suicide: digi desk/BHN/अहमदाबाद/ रोहित एवं सोनम अली सूरत में साथ काम करते थे, दोनों में प्यार हुआ और परिवार के मना करने पर भी रोहित ने सोनम से विवाह कर लिया। लेकिन दो माह पहले सोनम के भाई अख्तर ने रोहित को जबर्दस्ती गौमांस खिला दिया जिससे आहत होकर 27 जून 2022 को रोहित ने खुदकशी कर ली। रोहित की मां की शिकायत पर पुलिस अब सोनम व अखतर को आरोपी मानकर घटना की जांच कर रही है।

मृतक रोहित प्रतापसिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ का रहने वाला था जबकि लडकी सोनम करचाला, लाहरापुरा जिला औरेया की रहने वाली है। ये दोनों सूरत की शिवगंगा डाइंग मील में साथ काम करते थे। प्रेम संबंध के बाद दोनों शादी के लिए राजी हो गये लेकिन रोहित के परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया। 27 जून को रोहित ने इंटरनेट मीडिया पर खुद के आत्महत्या करने की पोस्ट डालने के बाद खुदकशी कर ली।

28 जून को सोनम व उसके करीबियों ने रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया। हिंदू जागरण मंच सूरत के महामंत्री अभिषेक दुबे का कहना है कि लडकी मुस्लिम है लेकन उसने हिंदू नाम सोनम रखकर रोहित को फंसाया था। उनका दावा है कि आत्महत्या मामले में पुलिस ने दखल देने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड को देखते हुए मामले से पल्ला झाड लिया।

उसकी मां वीणा देवी ने सोनम जाकीर अली व अख्तर जाकीर अली के खिलाफ पुत्र को जबर्दस्ती गौमांस खिलाने, जान से मारने की धमकी देने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। सूरत सहायक पुलिस आयुक्त जे टी सोनारा ने बताया कि रोहित की मां की शिकायत पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। उधना पुलिस थाने के अधिकारी हितेंद्र पटेल ने बताया कि दो माह पहले रोहित की मौत को दुर्घटना मानते हुए पुलिस हैडकांस्टेबल मुकेश गामित जांच कर चुके हैं।

दुनिया में रहने का हक नहीं : रोहित

रोहित ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी सोनम व साले अखतर ने जान से मारने की धमकी देकर, उसे जबर्दस्ती गौमांस खिला दिया। अब वह इस दुनिया में रहने के लायक नहीं है। सभी दोस्तों से प्रार्थना है कि मुझे न्याय जरूर दिलाएं।

About rishi pandit

Check Also

देश में वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत रही भारत की जीडीपी विकास दर, राजकोषीय घाटे में आई कमी

नई दिल्ली राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *