Friday , November 1 2024
Breaking News

BJP leader Sonali Phogat: हार्ट अटैक से सोनाली फोगाट की मौत, सुमित्रा महाजन के कारण आई थी राजनीति में

Sonali Phogat Death: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भाजपा नेता और बिग बॉस का हिस्सा रहीं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। 21 सितंबर 1979 को हरियाणा में जन्मी सोनिया सिंह ऊर्फ सोनाली फोगाट अभी गोवा में थीं, जहां उन्हें हाईअटैक आया। Sonali Phogat की मौत की खबर से उनके प्रशंसकों में निराशा है। सोनाली फोगाट ने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वे हिसार दूरदर्शन केंद्र की पूर्व एंकर और टिक टोक स्टार भी रहीं। उन्होंने बिग बॉस 14 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट को आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिला था।। वह कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Sonali Phogat Profile

सोनाली फोगाट का जन्म फतेहाबाद जिले के बालसमंद गांव में हुआ था। परिवार में उनकी तीन बहनें और एक भाई है। उसके पिता किसान हैं। उनकी शादी हिसार के हरिता गांव के रहने वाले संजय फोगाट से हुई थी। सोनाली फोगाट की बड़ी बहन की शादी उनके पति संजय फोगाट के बड़े भाई से भी हुई है। दिसंबर 2016 में सोनाली फोगेट के पति अपने फार्महाउस में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। सोनाली फोगाट की एक 10 साल की बेटी है।

सुमित्रा महाजन के कारण राजनीति में आईं थीं सोनाली फोगाट

एक साक्षात्कार में सोनाली फोगाट ने कहा था कि वह इंदौर से सांसद और लोकसभा स्पीकर रहीं सुमित्रा महाजन ‘ताई’ के कारण राजनीति में आई थीं। वह सुमित्रा महाजन को लंबे समय से जानती थीं और अक्सर उनके घर आती रहती थीं। सुमित्रा महाजन ने उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने नितिन गडकरी से परिचय कराया था। नितिन गडकरी के निर्देश पर सोनाली ने झारखंड और मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों में बीजेपी के लिए काम किया था। इस प्रकार एक राजनेता के रूप में उनकी यात्रा शुरू हुई थीं।

 

About rishi pandit

Check Also

एक्शन-ड्रामा में नजर आएंगे अनिल कपूर, शुरू हुई ‘सूबेदार’ की शूटिंग

मुंबई,  फिल्म जगत के सुपरस्टार अनिल कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ में अपने अभिनय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *