सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने बताया कि मेसर्स उन्नत कृषि केन्द्र प्रणामी मंदिर के सामने सब्जी मंडी सतना के बीज तथा कीटनाशक विक्रय व भंडारण प्रतिष्ठान में गठित दल द्वारा निरीक्षण करने के दौरान विक्रय केंद्र का संचालन अनुज्ञप्ति शर्तो के विपरीत पाया गया। जिसके फलस्वरुप मेसर्स उन्नति कृषि केन्द्र को विक्रय केन्द्र के संचालन में पाई गई अनियतिताओं के विरुद्ध 19 जुलाई 2022 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर पालन प्रतिवेदन 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था। लेकिन मेसर्स उन्नत कृषि केन्द्र द्वारा नोटिस के संबंध में प्रस्तुत किया गया जवाब समाधान कारक नहीं पाया गया।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने मेसर्स उन्नति कृषि केंद्र सतना को जारी बीज अनुज्ञप्ति क्रमांक 219 को बीज अधिनियम 1966 की धारा 10 एवं कीटनाशी अनुज्ञप्ति क्रमांक 169 को कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 14 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।