Thursday , May 9 2024
Breaking News

Technology: गूगल पे और फोन पे में UPI ID को करना चाहते हैं डिलीट? ये आसान स्टेप्स को करें Follow

Technology know how to delete upi id in google pay and phone pe follow these steps: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ इन दिनों डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ते जा रहा है। यूपीआई के जरिए यह काम आसान हो गया है। यूपीआई सबसे बड़ा पेमेंट विकल्प है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। जिसके आने के बाद लोगों को काफी सहुलियत हुई है। पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है। एक व्यक्ति कई यूपीआई आईडी बना सकता है। साथ ही इससे अलग-अलग बैंक अकाउंट से जोड़ सकते है। गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक बैंक खाते को यूपीआई आईडी को जोड़ सकते हैं। बता दें जब हम यूपीआई आईडी बनाते हैं, तो एड्रेस भी अलग होता है। लेकिन कई बार यह एड्रेस मुश्किल खड़ी कर देता है। कई यूपीआई आईडी को मैनेज करना कठिन होता है। इस कारण पैसे गलत खाते में भी ट्रांसफर हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए अलग-अलग यूपीआई आईडी को डिलीट कर सकते हैं।

फोन पे में यूपीआई आईडी कैसे करें डिलीट

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोन पे ओपन करें।

2. ऊपर बाईं ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3. उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें। जिसका यूपीआई आईडी हटाना चाहते हैं।

4. अब नीचे स्क्रॉल करें। आपको अपनी सभी यूपीआई आईडी मिल जाएंगी।

5. यूपीआई आईडी के दाईं तरफ डिलीट बटन दिखाई देगा। यूपीआई आईडी को हटाने के लिए उसपर क्लिक करें।

गूगल पे में यूपीआई आईडी कैसे करें डिलीट

1. अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ओपन करें।

2. ऊपर दाएं तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3. बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।

4. उस बैंक खाते का चयन करें। जिसका यूपीआई आईडी हटाना चाहते हैं।

5. यूपीआई आईडी के दाईं तरफ डिलीट बटन दिखाई देगा।

6. यूपीआई आईडी को हटाने के लिए उसपर टैप करें।

About rishi pandit

Check Also

iPad टाइमलाइन: पुराने से नए मॉडल तक की यात्रा

Apple Let Loose Event के साथ ही iPad को लेकर यादें ताजा हो गई हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *