सीधी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नहर में डूबने से पिता-पुत्र दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 7 बजे सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत कपुरी बेदौलिहान की है। शव को नहर से निकालकर पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बुधवार के सुबह निखिल तिवारी 22 वर्ष और पिता आनंद तिवारी 55 वर्ष दोनों मवेशियों को चरने के लिए छोड़ने जा रहे थे। उत्तर प्रदेश नहर परियोजना खंड 5 कपूरी बैराठ के पास जैसे ही मवेशी पहुंचे नहर एक किनारे जा रहे थे। इसी दौरान एक भैंस का पैर फिसल गया और नहर में गिर गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह डूबने लगी। इसे देख निखिल तिवारी पुत्र आनंद तिवारी नहर में जाकर मवेशी को बचाने की कोशिश करने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह खुद डूबने लगा।
बेटे को पानी में डूबता देख पिता आनंद तिवारी भी नहर में उठ गए लेकिन वह भी बेटे को नहीं बचा सके और खुद भी डूब गए। पिता और पुत्र दोनों की ही एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। सतीश मिश्रा निरीक्षक थाना प्रभारी चुरहट ने बताया कि पिता और पुत्र दोनों मवेशी को छोड़ने गए हुए थे, इसी दौरान एक मवेशी नहर में डूबने लगी जिसे पुत्र बचाने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान और डूबने लगा पुत्र को डूबता देख पिता भी नहर में जाकर पुत्र को बचाना चाहा लेकिन दोनों ही डूब गए। शव पंचनामा बाद पीएम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।