World who advice to gay men reduce number of partners to avoid monkeypox infection: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामलों के बीच WHO ने एक अहम अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में मंकीपाक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में ऐसे लोगों को अपने यौन साझेदारों की संख्या को बढ़ाना नहीं चाहिए। संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऐसे लोगों को नए पार्टनर के साथ संबंध बनाने से बचना चाहिए।
ऐसे मंकीपाक्स को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है।WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने सलाह दी कि ‘वे पुरुष’ अपने यौन साझेदारों को कम करने पर विचार करें। अब तक 98 प्रतिशत मामले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में हैं, लेकिन किसी के भी संपर्क में आने से उन्हें मंकीपाक्स हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मंकीपाक्स के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए इस समय सभी देशों का ध्यान उन पुरुषों पर होना चाहिए, जो दूसरे पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं। ऐसे लोगों के समुदायों में मंकीपाक्स के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के एक अधिकारी डॉ डेमेट्रे डस्कलाकिस के अनुसार, मंकीपाक्स यौन संचारित रोग नहीं है, लेकिन जो लोगों अमेरिका में संक्रमित पाए गए हैं, उनमें कुछ स्तर तक यौन गतिविधि थी। ऐसे में पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों को सचेत हो जाना चाहिए।
अब तक 78 देशों में 18 हजार से अधिक मामले
78 देशों से अब 18,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत से अधिक केस यूरोप से सामने आए हैं। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 10 प्रतिशत मंकीपाक्स के मामलों में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वायरस त्वचा से त्वचा में फैलता है, यह चादर या तौलिये जैसी वस्तुओं को छूने से भी फैल सकता है, जिनका इस्तेमाल संक्रमित व्यक्ति ने किया हो। मंकीपाक्स वायरस त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। यह संक्रमित जानवर के काटने से, या उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ, या फर को छूने से भी हो सकता है।