Friday , July 4 2025
Breaking News

Defence: रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, 28,732 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद को मंजूरी

Defence ministry approves proposals worth rupees 28732 crore for armed forces: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को स्वर्म ड्रोन, बुलेटप्रूफ जैकेट और कार्बाइन सहित सशस्त्र बलों के लिए 28,732 करोड़ रुपये से अधिक के हथियारों के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसे देश में डिजाइन और विकसित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एलओसी पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए दुश्मन के स्नाइपर्स के खतरे के खिलाफ सुरक्षा की मांग और आतंकवाद विरोधी परिदृश्यों में निकट युद्ध अभियानों में भारतीय मानक बीआईएस VI स्तर की सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए एओएन को मंजूरी दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि लगभग 4 लाख क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन को शामिल करने के लिए एओएन को भी मंजूरी प्रदान की। यह भारत में छोटे हथियार निर्माण उद्योग को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ाने के लिए तैयार है। वहीं आधुनिक युद्ध में भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए भारतीय-आईडीडीएम कैटेगरी के तहत स्वायत्त निगरानी और सशस्त्र ड्रोन स्वार्म की खरीद के लिए एओएन प्रदान किया गया है।

वहीं रक्षा मंत्रालय ने कोलकाता-श्रेणी के जहाजों पर बिजली उत्पादन के लिए एक उन्नत 1250 किलोवाट क्षमता समुद्री गैस टरबाइन जनरेटर की खरीद के लिए नौसेना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इससे गैस टर्बाइन जनरेटर के स्वदेशी निर्माण को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय ने तटीय क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 14 फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

About rishi pandit

Check Also

भारतीय मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा का अनुमान

नई दिल्ली  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *