Monday , May 20 2024
Breaking News

Ram Nath Kovind Farewell: विदाई भाषण में कोविंद बोले-दलगत राजनीति से ऊपर उठें राजनीतिक दल

Ram Nath Kovind Farewell: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों ने संयुक्त रूप से विदाई समारोह का आयोजन किया। राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों द्वारा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का विदाई समारोह संसद में चल रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि आपस में भले ही मतभेद हो लेकिन देश की पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिये।

पांच साल पहले, मैंने यहां सेंट्रल हॉल में भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। मेरे दिल में सभी सांसदों के लिए खास जगह है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने विदाई संबोधन के दौरान कहा कि COVID महामारी के कारण दुनिया संघर्ष कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हम महामारी से सबक सीखेंगे, हम भूल गए कि हम सब प्रकृति का हिस्सा हैं। कठिन समय में भारत के प्रयासों की दुनिया भर में प्रशंसा हुई।

 

About rishi pandit

Check Also

कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के चलते अनुच्छेद 370 रद्द नहीं किया: अमित शाह

करनाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *