Saturday , November 2 2024
Breaking News

NEET UG Exam: केरल में परीक्षा केंद्र पर छात्राओं से इनरवियर उतारने को कहा, पुलिस ने दर्ज़ किया 

Neet ug 2022 female students asked to remove innerwear at exam center in kerala case registered: digi desk/BHN/कोल्लम/  केरल के कोल्लम जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार (17 जुलाई) को NEET परीक्षा के दौरान कुछ छात्राओं को बेहद अपमानजनक परिस्थिति का सामना करना पड़ा। यहां परीक्षा से पहले कुछ छात्राओं को जांच के दौरान इनरवियर भी उतारने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोका जा रहा था। अब केरल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

केरल के कोल्लम जिले का मामला
दरअसल कोल्लम जिले में एनईईटी परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं के जांच के नाम पर इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने कहा कि नीट परीक्षा रविवार को जिले के अयूर के एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई थी। यहां छात्राओं को कथित तौर पर परीक्षा के दौरान अपमान का सामना करना पड़ा। कुछ युवतियों के बयान के बाद महिला अधिकारियों की टीम ने मामला दर्ज किया है।
‘मेरी बेटी सदमे से बाहर नहीं आई’
नीट परीक्षा के आयोजन के दौरान मामला सोमवार को तब सामने आया जब एक 17 वर्षीय लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी नीट की परीक्षा में शामिल हुई थी और वह इस घटना से अभी तक सदमे में है। पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी को परीक्षा के लिए 3 घंटे से अधिक समय तक बिना अंडरवियर के बैठना पड़ा। लड़की के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में उल्लिखित ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहने थे। फिर भी वहां मैनेजमेंट ने कुछ छात्राओं के साथ बदसलूकी की।
युवा संगठनों ने किया विरोध
NEET परीक्षा को लेकर हुई इस शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए विभिन्न युवा संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने कोल्लम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी, जिसे अब तक के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

About rishi pandit

Check Also

महेंद्रगढ़ में दौहान नदी को किया जाएगा पुनर्जीवित, भूजल स्तर में होगा सुधार

महेंद्रगढ़ नहर एवं सिंचाई विभाग दौहान नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *