Saturday , November 2 2024
Breaking News

MP Bus Accident: इंदौर से पुणे जा रही बस पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी, 13 यात्रियों की मौत

Madhya Pradesh Bus Accident: digi desk/BHN/धार/ धार जिले के खलघाट में सवारियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। बस पूरी तरह से पानी में डूब गई, घटना के बाद घाट पर मौजूद लोग और नदी में चल रहे नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, जो खलघाट के संजय सेतू से नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्रियों को बचा लिया गया है। दुर्घटना में बचे लोगों के अनुसार बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी में जलस्तर बहुत तेजी है, इसमें कुछ लोगों के बहने की बात सामने आ रही है, जिन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे से फोन पर की चर्चा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की। उन्होंने नर्मदा नदी में हुई बस दुर्घटना की जानकारी से महाराष्ट्र सीएम को अवगत कराया। मध्य प्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजा जाएगा। सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के सीएम को प्रशासन के प्रयासों से अवगत कराया, इसके साथ ही मंत्री को घटना स्थल पर भेजने की जानकारी दी। इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री कमल पटेल को खलघाट पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए। खरगोन और इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने धार में हुए बस हादसे को लेकर दुख जताया

इंदौर कमिश्नर और अन्य अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बस ने खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लिया था, इसके बाद जब यह आगे बढ़ी तो गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने में रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बारिश की वजह से रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है। इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से 12 यात्री इसमें सवार हुए थे, इसके साथ इसमें कुल 7 परिवार और 13 बच्चे होने की जानकारी सामने आ रही है।

दो जिलों को जोड़ता है खलघाट का पुल

खलघाट के जिस पुल पर यह दुर्घटना हुई वह धार और खरगोन दो जिलों को जोड़ता है। घटना की सूचना मिलने के बाद धार और खरगोन के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए थे।

 

About rishi pandit

Check Also

महेंद्रगढ़ में दौहान नदी को किया जाएगा पुनर्जीवित, भूजल स्तर में होगा सुधार

महेंद्रगढ़ नहर एवं सिंचाई विभाग दौहान नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *