MP Municipal Election 2022 Results: digi desk/BHN /भोपाल / मध्य प्रदेश के 11 नगर निगम महापौर चुनाव में से 6 पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, वहीं एक सीट पर कांग्रेस और एक पर आप प्रत्याशी की जीत हुई। भोपाल से भाजपा की मालती राय, ग्वालियर से कांग्रेस की शोभा सिकरवार, जबलपुर से कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह जीत की ओर हैं। इंदौर में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव, सागर से संगीता तिवारी, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, खंडवा से अमृता यादव और बुरहानपुर से माधुरी पटेल जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस के अनंत धुर्वे ने छिंदवाड़ा महापौर पद पर जीत हासिल की। सिंगरौली में आम आदमी प्रत्याशी रानी अग्रवाल महापौर का चुनाव जीतीं।
खंडवा में भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता यादव, बुरहानपुर में माधुरी पटेल, सतना में भाजपा के योगेश ताम्रकर ने जीत दर्ज की। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार विक्रम अहके 3400 मतों से जीत दर्ज की है। सागर में भाजपा की संगीता सुशील तिवारी ने 12665 मतों से जीत दर्ज की। उज्जैन में भाजपा के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने जीत दर्ज की। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के बुरहानपुर से पार्षद उम्मीदवार रफीक अहमद और खंडवा से पार्षद उम्मीदवार शकीरा बिलाल ने जीत दर्ज की है। रीवा जिले के हनुमना नगर परिषद में वार्ड 9 से कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता का हार्ट अटैक से निधन हो गया।