Tuesday , December 24 2024
Breaking News

Sawan: संयोगों का पहला सोमवार 18 जुलाई को, राशि के अनुसार करें पूजा

sawan month 2022 first monday of-coincidences on 18th july worship according to the zodiac: digi desk/BHN/ग्वालियर/ छह ऋतु 12 मास की अपनी विशेषता है, लेकिन देवाधिदेव महादेव का अति प्रिय सावन का महीना शिव भक्तों के लिए कल्पवृक्ष के समान है। भगवान शिव काे वारों में सोमवार प्रिय है। भगवान भोलेनाथ इस महीने अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देकर उन पर कृपा बरसाते हैं। बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डा. सतीश सोनी के अनुसार सावन का शुभारंभ सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 14 जुलाई को मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए भदृयोग एवं हंस योग में प्रारंभ हुआ।

वहीं मेष, सिंह, तुला एवं मकर राशि वालों के लिए शशयोग और रुचक योग में हुआ, अब 18 जुलाई सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है। इस दिन पंचमी तिथि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के साथ शोभन योग, गजकेसरी योग, बुधादित्य योग का महासंयोग बन रहा है। सावन मास के पहले सोमवार पर इन दुर्लभ महासंयोग पर भक्त भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर अपने लिए शुभ आशीष वरदान की प्रार्थना करेंगे। सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का दिन होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव है। इस दिन पूजा करने से न केवल चंद्रमा बल्कि भगवान शिव की भी कृपा से शिव भक्त को दैहिक, दैविक और भौतिक कष्टों से भी मुक्ति प्राप्त होगी।

राशि अनुसार करें शिव को प्रसन्न

मेष- शहद, गुड़, गन्ने का रस लाल पुष्प चढ़ाएं।

वृषभ- मल्लिका अर्जुन भगवान भोलेनाथ का ध्यान करते हुए कच्चे दूध, दही और सफेद पुष्प चढाएं।

मिथुन-महाकालेश्वर भगवान भोलेनाथ का ध्यान करते हुए ओम नमो भगवते रुद्राय मंत्र का जाप करें, तथा फलों का रस, मूंग, बेलपत्र आदि चढ़ाएं।

कर्क- शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए ओम हौं जूं मंत्र का जाप करते हुए कच्चा दूध, मक्खन, मूंग बेलपत्र आदि चढाएं।

सिंह-ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् शहद, गुड़, शुद्ध घी, लाल पुष्प आदि चढाएं।

कन्या-ओम नमो भगवते रुद्राय मंत्र का यथासंभव जाप करते हुए फलों का रस, बेलपत्र, मूंग हरे व नीले पुष्प चढ़ाएं।

तुला- शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए दूध, दही, घी, मक्खन, मिश्री चढाएं।

वृश्चिक-हींओम नमः शिवाय हीं मंत्र का जाप करते हुए शहद, शुद्ध, घी, गुड़, बेलपत्र ,लालफुल, शिवलिंग पर अर्पित करें।

धनु-इस राशि वाले ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र प्रचोदयात् शिवलिंग पर शुद्ध घी, शहद, मिश्री ,बादाम, पीले पुष्प पीले फल चढ़ाएं।

मकर- ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए, सरसों का तेल, काले तिल ,कच्चा दूध ,जामुन, नीले पुष्प से अभिषेक करें।

कुंभ- इस राशि वाले व्यक्ति केदारनाथ भगवान का ध्यान करते हुए कच्चा दूध, सरसों का तेल, तिल का तेल, नीले पुष्प चढ़ाएं।

मीन- ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र प्रचोदयात् इस मंत्र का जितना अधिक जाप हो सके वह करें, साथ ही गन्ने का रस, शहद, बादाम, बेलपत्र, पीले पीले फल अर्पित करें।

इस तरह करें पूजन

  • -सोमवार के दिन सुबह प्रातः जल्दी स्नान करके सोमवार व्रत का संकल्प करें।
  • -गंगा जल से भगवान को स्नान कराएं।
  • -सफेद चंदन, अक्षत, सफेद फूल ,धतूरा, पंचामृत, बेल पत्री ,सुपारी अर्पित करें।
  • -भोग प्रसाद लगाकर कपूर से आरती करें।

About rishi pandit

Check Also

जीवन में सफलता चाहते हैं तो इन खुद करे ये काम

लाइफ में सफल होने के लिए बहुत सारे काम करने होते हैं। और, सफल इंसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *