Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Celebs: सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं पूर्व IPL चेयरमैन  मोदी, कहा – एक दिन शादी भी होगी

Lalit Modi Tweet: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले कमिश्नर और चेयरमैन ललित मोदी ने एक ट्वीट कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अपने परिवार के साथ परिवार के साथ मालदीव समेत दुनिया भर का टूर करने के बाद लंदन लौटा हूं। ये भी बता दूं कि ‘बेटर हाफ’ सुष्मिता सेन के साथ आखिरकार नई जिंदगी की शुरुआत शानदार रही है। इसके बाद से उनकी सुष्मिता सेन से शादी की खबर चलने लगी। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ डेट कर रहा हूं। एक दिन शादी भी हो जाएगी।

आपको बता दें कि ललित मोदी ने साल 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन के तौर पर IPL को आगे बढ़ाया। माना जाता है कि IPL का आइडिया भी इन्हीं का था। ये साल 2005 से 2010 तक BCCI के उपाध्यक्ष भी रहे। बाद में टैक्स चोरी, मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद उन्होंने साल 2010 में भारत छोड़ दिया।

मां की सहेली से की थी पहली शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ललित मोदी को विदेश में पढ़ाई के दौरान अपनी मां की सहेली मीनल से मोहब्बत हो गई थी। जब मीनल की शादी होने वाली थी उससे पहले ललित मोदी ने उनको अपनी फीलिंग्स के बारे में बता दिया।

उम्र में 9 साल बड़ी मीनल इससे नाराज हो गईं और दोनों में बातचीत बंद हो गई। लेकिन, बाद में मीनल का अपना नाइजीरियाई बिजनेसमैन पति जैक सागरानी से तलाक हो गया। इसके बाद मीनल और ललित मोदी फिर करीब आए और दोनों ने अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ 17 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली। साल 2018 में मीनल की मौत हो गई थी.

About rishi pandit

Check Also

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा, 14 साल में सिर्फ तीन हार, भारत ने भी चखा है जीत का स्वाद

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *