Saturday , November 2 2024
Breaking News

Sri Lanka: राष्ट्रपति गोटबाया मालदीव से सिंगापुर भागे, टैंक के साथ सड़क पर उतरी सेना

Sri Lanka crisis: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ श्रीलंका में जारी आर्थिक संघर्ष और सियासी उथल-पुथल के बीच खबर हैं कि र्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीव छोड़कर सिंगापुर जा चुके हैं। गोटबाया राजपक्षे को 13 अप्रैल को ही अपने इस्तीफे की घोषणा करनी थी, लेकिन इससे पहले वे देश छोड़कर भाग गए। राजपक्षे को मालदीव के संसद अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने देश छोड़ने में मदद की थी। निर्वासन के दौरान नशीद श्रीलंका में रहे थे और दोनों में काफी करीबी संबंध है।

इस बीच श्रीलंकाई स्पीकर के ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अभी तक श्रीलंकाई संसद को इस्तीफा नहीं सौंपा है। वहीं अब श्रीलंका की सड़कों पर भी सेना उतर आई है और सेना के जवान टैंक के साथ मार्च करते हुए देखे जा रहे हैं।हालांकि इसके बावजूद राजधानी में कई सरकारी इमारतों पर अभी भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। ये सभी प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को भी पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।

कर्फ्यू जारी

गोटबाया राजपक्षे और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच श्रीलंका में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है। गुरुवार सुबह तक देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है। बुधवार सुबह कोलंबो स्थित श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रदर्शनकारी घुस गए और अब भी यहां मौजूद हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है और पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री PM रानिल विक्रमसिंघे को भी हटाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को प्रदर्शनकारी पीएम ऑफिस के पास जमा हो गए थे। हजारों प्रदर्शनकारियों ने आपातकाल को धता बताते हुए और श्रीलंका के झंडे लहराते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव किया। विक्रमसिंघे ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जे की योजना बनाई और राष्ट्रपति को मालदीव जाने के लिए वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने पर वायु सेना के कमांडर के आवास को घेर लिया।

 

About rishi pandit

Check Also

विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया स्वरूप सड़क पर कचरा उठाया, दिखाई एकजुटता

न्यूयॉर्क फार्मास्युटिकल उद्योगपति और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *