Poet Surender Sharma: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ उस समय हड़कंप मच गया जब खबर आई कि सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया है। लोगों ने समझा कि अपनी कविताओं से सबको हंसाने वाले मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा (Poet Surender Sharma) का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि वाले संदेश चल पड़े। यह बात जब खुद कवि सुरेंद्र शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी। अपने अंदाज में उन्होंने कहा, ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं। किसी न्यूज में गलत फोटो छाप दी गई। कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें। अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है। इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें।’
बता दें, पंजाब के कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है जिसे लोगों ने गलती से सुरेंद्र शर्मा मान लिया। सुरिंदर शर्मा पंजाबी फिल्मों का जाना-माना नाम थे और उनकी पहचान एक्टिंग-कॉमेडी से थी। उन्होंने ‘आंख जट्ट दी’, ‘आंखें मुटियार’, ‘देसी रोमियो’, ‘सत श्री अकाल’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया था।
स्थिति स्पष्ट होने के बाद लोगों का गुस्सा उस न्यूज चैनल के खिलाफ भी भड़का, जिन्होंने कवि सुरेंद्र शर्मा के निधन की खबर बिना किसी पुष्टि के चला दी। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘बहन क्यों जिंदा आदमी को मार रही आप। और आप तो एंकर भी हो, ऐसा गलत न्यूज़ मत डालो ये वाले सुरेंद्र शर्मा अभी ज़िंदा है बिल्कुल अच्छे है जिनका फ़ोटो आपने लगा रखा है।’ सोशल मीडिया पर भी लोगों को सलाह दी गई है कि वे पुष्टि करने के बाद ही किसी खबर को आगे बढ़ाएं।