12 hand grenades found in Ayodhya: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 12 हथगोले मिलने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हथगोले सेना के प्रशिक्षण केंद्र से करीब 3 किलोमीटर दूर कैंट इलाके में मिले हैं। इन हथगोले को सेना ने नष्ट कर दिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुरक्षा बल काफी मुस्तैद हैं। ऐसे में शहर के पास झाड़ियों में मिले कई हथगोला नई अटकलों को जन्म दे रहा है। अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि ये हथगोले कहां से आए और कौन लाए।
छावनी बोर्ड के पास मिले हथगोले
अयोध्या में हथगोले शनिवार को छावनी बोर्ड के निर्मली कुंडी चौराहे के पास पड़े थे। यह इलाका सेना की निगरानी में रहता है और रात 10 बजे के बाद इन इलाके में किसी के जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में इस इलाके में हथगोले का मिलना काफी चौंकाने वाला है। रविवार को सेना ने अपने विशेषज्ञों की मदद से इन्हें नष्ट कराया। इन ग्रेनेड में न तो फ्यूज थे और न ही पिन मिली है। इससे दावा किया जा रहा है कि यह हैंडग्रेनेड सैन्य अभ्यास के दौरान दगे नहीं और वहीं पड़े रह गए। हालांकि यह जांच का विषय है कि ग्रेनेड फायरिंग एवं माझा रेंज से दो से ढाई किलोमीटर दूर निर्मलीकुंड तक कैसे पहुंचे।