सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के घोषित कार्यक्रमानुसार पहले चरण में जिले के विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां की ग्राम पंचायतों का निर्वाचन 25 जून को संपन्न हो चुका है। तय कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण में विकासखंड नागौद, अमरपाटन और रामनगर की ग्राम पंचायतों में निर्वाचन 1 जुलाई 2022 को संपन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने द्वितीय चरण के निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक, भयरहित और विधि-सम्यक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र का दौरा किया। दोनो अधिकारियों ने कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये पंचायतवासियों से चर्चा कर उनसे शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने अमरपाटन जनपद की ग्राम पंचायत बर्रेह बड़ा के शासकीय विद्यालय और त्योंधरी में लोंगो से चर्चा करते हुये क्षेत्र के विकास के लिये योग्य प्रतिनिधि का चयन करने आगामी 1 जुलाई को होने वाले निर्वाचन में मतदान करने की समझाईस दी। इसके बाद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन में मतपेटियों की सुरक्षा के लिये बनाये गये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम अमरपाटन केके पांडेय, एसडीएम रामपुर बघेलान सुधीर बेक, सीईओ जनपद पंचायत जोसुआ पीटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने चुनावी तैयारियों का जायजा लेने विकासखंड रामनगर का भ्रमण करते हुये पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत बनाये गये मतदान केन्द्र और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी द्वारा नागरिकों को निर्भीक होकर मतदान करने की समझाईस दी गई। उन्होने देवराज नगर और गंजास पंचायत के मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुये कक्ष में बैठक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मतदान दिवस तक सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिये। कलेक्टर और एसपी ने रामनगर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया। इस मौके एसडीएम राजेश मेहता, सीएमओ लालजी ताम्रकार भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सोमवार को नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा के लिये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में बनाये गये नगर निगम के स्ट्रांग रुम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, एसडीएम नीरज खरे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुये अधिकारियों को मतगणना स्थल की व्यवस्था और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना तक सभी ईवीएम को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ सुरक्षित रखा जायेगा।