Saturday , December 28 2024
Breaking News

कर्नाटका एक्सप्रेस में युवक की मौत, इटारसी में शव की आंखें कुतर गए चूहे

dead body bite by rate: इटारसी (होशंगाबाद)/ गुरुवार रात बेंगलुरु से आगरा जा रहे आगरा निवासी एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी इटारसी ने रात भर लाश को खुले चबूतरे पर रख दिया, जहां चूहों ने युवक की दोनों आंखें कुतर डाली। पीएम के बाद परिजन शव को आगरा ले गए, लाश रखने में जीआरपी की लापरवाही की शिकायत परिजनों ने आगरा में की है। जांच अधिकारी महेंद्र मिश्रा के अनुसार गुरुवार रात बेंगुलरु से नई दिल्ली जा रही कर्नाटका एक्सप्रेस के एस 9 कोच की बर्थ नंबर 17 पर 33 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह पिता भीकम सिंह निवासी नागला ताज थाना बरहान आगरा अचेत अवस्था में मिला था। ट्रेन रात 9:30 बजे प्लेटफार्म 1 पर आई थी। रेल डॉक्टर्स ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित किया।

पुलिस ने लाश को जीआरपी थाने के बाहर चबूतरे पर रखकर मोबाइल से मिले नंबर पर परिजनों से संपर्क किया। शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद लाश पीएम के बाद बाद परिजनों को सौंपी गई। परिजनों ने देखा कि उनके बेटे की दोनों को आंखें खराब हो चुकी हैं, जबकि ट्रेन से उतारने के बाद कि फोटो में दोनों आंखें सही सलामत दिख रही हैं। युवक बेंगलुरु में एक कंपनी में जॉब करता था। वह अपने घर जा रहा था, लेकिन रास्ते मे उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

जीआरपी टीआई बीएस चौहान ने बताया कि देर रात उतरने वाली लाशों को मर्चुरी रूम में रखने नहीं दिया जाता। परिसर में भी रेलवे की और से कोई इंतजाम नहीं किया गया है इस वजह से हमेशा लाश बाहर ही रखते हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ कि चूहों ने आंखें खराब कर दी हैं। आगरा जाने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद जीआरपी की लापरवाही को लेकर शिकायत की है। जांच के बाद लाश की सुरक्षा में हुई लापरवाही से पुलिस मुश्किल में पड़ सकती है।

About rishi pandit

Check Also

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय के बाबू जय सिंह को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

देवास सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय के बाबू जय सिंह को लोकायुक्त ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *