Saturday , May 18 2024
Breaking News

Para Shooting World Cup: रुबीना फ्रांसिस-मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Para Shooting World Cup 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल की जोड़ी को चेटौरौक्स पैरा-शूटिंग वर्ल्ड कप में पी 6-10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में गोल्ड पदक जीतने के लिए बधाई दी। नरवाल और फ्रांसिस ने चीन के यांग चाओ और मिन ली को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस पर गर्व है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें इस विशेष जीत के लिए बधाई। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी किया किया। कहा, ‘एक के बाद एक स्वर्ण पदक। मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए भारत के लिए एक स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए चैंपियन को बधाई।’

बता दें भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन चरण में 565 के स्कोर के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले मंगलवार को टोक्यो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 250.6 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। पेरिस पैरालिंपिक 2024 में जगह बनाई। 20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

 

About rishi pandit

Check Also

जस्टिन लैंगर बोले- भारत का कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है

नई दिल्ली भारत का कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *