Thursday , December 26 2024
Breaking News

MP Board 10th-12th Exam: MP बोर्ड 12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को, 10वीं की 21 से होगी शुरू

MP Board 10th-12th Exam: digi desk/BHN/भोपाल/ नगरीय निकाय चुनाव के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से संबद्ध विद्यालयों की कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा की समय-सारिणी में आंशिक संशोधन किया गया है। कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षा 20 जून को होगी। वहीं, 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से शुरू होगी और एक जुलाई तक चलेगी।

साथ ही 12वीं व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 21 से 30 जून तक होगी। दसवीं का 24 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर होना था, लेकिन बदलाव करते हुए इसे 29 जून कर दिया गया है। वहीं, 25 जून को होने वाला विज्ञान का पेपर अब एक जुलाई को होगा।

28 व 29 को होने वाली संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी भाषा का पेपर 23 जून को होगा। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्ना होंगी। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थी मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं।

अंकसूची समन्वय संस्थाओं को भेज दी गई है

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूचियां जिले स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी हैं। सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियां निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त कर विद्यार्थियों को वितरित कर सकते हैं।

डीएलएड मुख्य परीक्षा के लिए आठ जून से कर सकेंगे आवेदन

डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष-2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी 8 से 15 जून तक नियत शुल्क के साथ आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक विद्यार्थियों के आनलाइन आवेदन-पत्र भर सकेंगी। इसके बाद अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

इंदौर ISBT बनकर तैयार, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान

इंदौर  इंदौर में कुमेड़ी स्थित ISBT बनकर लगभग तैयार हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *