Tuesday , May 21 2024
Breaking News

MP Weather Update: भीषण गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, अभी कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं

दमाेह, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा एवं सतना जिलाें में लू चलने की संभावना

MP Weather Update:digi desk/BHN/भाेपाल/ राजधानी सहित मध्यप्रदेश में गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रविवार की बात करें, तो भोपाल का तापमान इस दिन 43.8 डिग्रीसे. था, जो शनिवार से 1.1 डिग्रीसे. अधिक था। लोगों की मानें तो तापमान जितना था, महसूस उससे कहीं ज्यादा हो रहा था। रविवार रात भी गर्मी बहुत ज्यादा महसूस हुई, क्योंकि न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। इस वजह से लोग रात के वक्त भी बाहर टहलते हुए नजर आए। मौसम विज्ञानियाें का कहना है कि अभी एक सप्ताह तक गर्मी के तेवर इसी तरह तीखे बने रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. ममता यादव ने बताया कि मौसम पूरी तरह शुष्क होने के कारण मानसून पूर्व की गतिविधियां भी इस साल नहीं हुई हैं। इस कारणों की वजह से पूरे प्रदेश में तापमान अधिक बना हुआ है। इतना ही नहीं, साेमवार काे भी ग्वालियर, चंबल संभागाें के जिलाें में तथा राजगढ़, दमाेह, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा एवं सतना जिलाें में लू चलने की संभावना है।

क्या है इसके पीछे की वजह

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि भले ही बंगाल की खाड़ी में थोड़ी-बहुत मानसूनी हलचल बनी हुुई है, लेकिन अरब सागर में बीते एक सप्ताह से मानसून शिथिल बना है। हवाओं के साथ नमी नहीं आने के कारण मप्र में तापमान में बढ़ाेतरी हाे रही है। इस तरह की स्थिति अभी कुछ दिन और रहेगी, ऐसा अनुमान है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षाेभ अफगानिस्तान के आसपास मौजूद है। दक्षिण-पर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर नागालैंड तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है, लेकिन मौसम प्रणालियां कमजाेर हाेने के कारण वातावरण में नमी नहीं आ रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

राजगढ़ में बस ब्रिज से नीचे गिरी, 2 की मौत,40 घायल

राजगढ़ राजगढ़ में सोमवार रात इंदौर से अशोकनगर जा रही निजी बस पुलिया से नीचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *