Shooting in Oklahoma: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है। अब अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में बुधवार को गोलीबारी की एक घटना हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। यहां शहर के तुलसा इलाके में एक अस्पताल परिसर की इमारत में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि 8 दिन पहले ही टेक्सास में फायरिंग की घटना सामने आई थी, इसमें 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई थी।
स्थानीय पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर की भी मौत हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला क्यों हुआ और हमलावर को कैसे मारा गया। पुलिस ने फिलहाल बिल्डिंग की सील कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है। हमले के बाद सेंट फ्रांसिस हेल्थ सिस्टम ने मेडिकल बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से बंद कर दिया।