Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Gold prices Today: सोने की कीमत में 100 रुपए की तेजी

Gold prices Today 3 June 2022: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ शुक्रवार को सोने की कीमतों में 100 रुपए की तेजी आई है और इस कारण से 22 कैरेट सोने की कीमत 47,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, वहीं एक दिन पहले सोने की कीमत 47,500 रुपए थी। इस बीच 24 कैरेट सोने की कीमत में 280 रुपए की गिरावट देखी गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत 51,930 रुपए थी, जो अब 51,820 हो गई है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमत शुक्रवार को बीते एक माह के शिखर पर पहुंच गया। हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,871.28 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 0214 GMT था, जो 9 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। आपको बता दें कि बीते 7 दिन में सोने की कीमत लगभग 1 फीसदी बढ़ चुकी हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अमेरिका में भी सोना वायदा कारोबार 0.2 फीसदी बढ़कर 1,874.50 डॉलर पर पहुंच गया।

22 कैरेट सोने की ताजा कीमत

  • चेन्नई : 47,750 रुपए
  • मुंबई : 47,600 रुपए
  • दिल्ली : 47,600 रुपए
  • कोलकाता : 47,600 रुपए
  • लखनऊ : 47,800 रुपए
  • पटना : 47,700 रुपए
  • चंडीगढ़ : 47,650 रुपए
  • भुवनेश्वर : 47,500 रुपए
  • बेंगलुरु : 47,600 रुपए
  • हैदराबाद : 47,600 रुपए
  • केरल : 47,600 रुपए

 

About rishi pandit

Check Also

व्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित की

व्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *