Whatsapp Scam:digi desk/BHN/नई दिल्ली/ किसी भी सोशल मीडिया, ईमेल, एसएमएस, बैंक खाता लाॅगिन हो साइबर अपराध धीरे-धीरे अब हमारे दैनिक जीवन में भी पहुंच बढ़ा रहा है। वाट्सएप आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म में से एक है। इसके 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सएप एक नए प्रकार का साइबर प्लेटफार्म बन चुका है। कई हैकर्स अपने डेटा को कंट्रोल में रखने के लिए, बैंक खातो से विशेष रूप से निपटने के लिए, यूजर को धोखे में रखने के लिए नई नीति का उपयोग कर रहे है। यह वाट्सएप घोटाला सिर्फ एक फोन काॅल के जरिए आपके अकाउंट को कंट्रोल करने की अनुमति दे देता है।
इस नंबर से आए काॅल तो रहे सावधान
नए वाट्सएप स्कैम का उजागर क्लाउडसेक के संस्थापक और सीईओ राहुल ससी ने किया था। यह एक एआई स्टार्टअप है जो होने वाले साइबर खतरों या घोटालों के बारे में सचेत करता है। साइबर एक्सपर्टस के अनुसार लोगों को हैकर्स का काॅल आता है। जो 67 या फिर 405 से शुरू होने वाले नंबर डायल करने के निर्देश देते है। जिन भी लोगों ने ऐसा किया है उन्होंने पाया कि वे अपने अकाउंट से लाॅग आउट हो गए है। और इसके साथ ही हैकर्स के पास उनके वाट्सएप का पूरा कंट्रोल चला गया है। एक बार यदि कोई हैकर किसी व्यक्ति के वाट्सएप अकाउंट पर कब्जा कर लेता है तो वह यूजर के वाट्सएप काॅन्टैक्ट्स से पैसे भी मांग सकता है।
वाट्सएप स्कैम का शिकार होने से कैसे बचे
- हैकर्स आपसे सीधे संपर्क करने की कोशिश करेंगे। आप किसी भी अनजान नंबर से काॅल करने या लेने से बचें।
- अगर हैकर्स आपसे कोई नंबर डायल करने को कहते है या कोई पर्सनल जानकारी शेयर करने को कहते है तो उसे कभी भी शेयर न करें।
- अगर किसी स्कैम या हैकर के बारे में आपको पता चलता है तो आप उनकी रिपोर्ट करें। आप सीधे वाट्सएप पर रिपोर्ट कर सकते है। सेटिंग्स में Help में जाकर contact us पर अपनी समस्या या घोटाले के बारे में सीधा रिपोर्ट करें।