Sunday , November 24 2024
Breaking News

Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, उत्तराखंड से मनप्रीत अरेस्ट, पुलिस को मिली लॉरेंस की कस्टडी

Sidhu Moose wala Murder: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मंगलवार को पहली गिरफ्तारी हुई। उत्तराखंड से पकड़े गए मनप्रीत सिंह को अदालत के सामने पेश करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया। उसे अब पांच दिन के लिए पंजाब पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 5 दिन की रिमांड पर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पहले भी ड्रग डीलर मनप्रीत को हथियारों से संबंधित अपराधों, हत्या के प्रयास और दंगों को लेकर गिरफ्तार कर चुकी है।

6 लोगों किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की सहायता से देहरादून से 6 लोगों को पता लगाने और पकड़ने में सफलता मिली है। इनमें एक को लेकर पुलिस को शक है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। लॉरेंस की सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में शामिल होने का शक है।

गोल्डी बरार ने ली हत्या की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि 29 मई की शाम को मानसा जिले के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। गैंगस्टर लॉरेंस और कनाडा में बैठे उसके भाई गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

बता दें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मूसेवाला कांग्रेस नेता थे। मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धू की अंतिम यात्रा उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली गई। ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता के अलावा करीबी रिश्तेदार व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिदर सिह राजा वड़िग मौजूद थे। इस दौरान मूसेवाला का आखिरी सॉन्ग ‘उट्ठूगा जवानी च जनाजा मिट्ठिये’ बजाया गया।

 

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में विधायकों के घर को नुकसान पहुंचाने वाले सात और लोगों पर सख्ती, पुलिस ने अब तक 41 आरोपी किए गिरफ्तार

इंफाल. मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *