Sunday , November 24 2024
Breaking News

Punjab: मूसेवाला हत्याकांड, जांच के लिए SIT गठित, लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

Punjab Murder Case: digi desk/BHN/चंडीगढ़/  रविवार को कांग्रेसी नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए SIT गठित कर दी है और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। रविवार की शाम पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उनके पास पुलिस के चार कमांडो थे, जिनमें से दो कमांडो हटाए गए थे। लेकिन घटना के वक्त ये अपने साथ बाकी दो कमांडो भी लेकर नहीं गए थे। इसके अलावा इनके पास प्राइवेट बुलेट प्रूफ गाड़ी थी, जो वो लेकर नहीं गए। उन्होंने बताया कि इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है।

पंजाब डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि हत्या में अलग-अलग बोर के तीन वैपन इस्तेमाल हुए हैं। आईजी रैंक के अधिकारी जांच कर रहे हैं। ऑपरेशन पूरे इलाके में चल रहा है। एडीजी लॉ इन ऑर्डर पूरी सुरक्षा को ध्यान में रख रही है। मुख्यमंत्री के आदेश पर एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी खुद सिद्धू मूसेवाला ही चला रहे थे।

इस संबंध में मानसा के SSP गौरव तूरा ने बताया कि कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल की गैंगवार के चलते मूसेवाला की हत्या हुई है। पुलिस को शक है कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का करीबी विक्की मुद्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या कराई हो सकती है। आपको बता दें कि कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है।

उधर, इस हत्या के बाद पंजाब की राजनीति में उबाल आ गया है। एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला समेत 400 से ज्यादा लोगों की सरकारी सुरक्षा हटा दी थी। इस वजह से तमाम विपक्षी दल इस हत्या के लिए भगवंत मान सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं।कई विपक्षी दलों ने मान सरकार के इस्तीफे की भी मांग की है।

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *