MP Panchayat Chunav Aarakshan: digi desk/BHN /इंदौर/ निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है, उसके पहले सुप्रीम कोर्ट व नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन ने बुधवार को यूनिवर्सिटी आडिटोरियम शहर के कुल 85 वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की। 13 वार्ड अनूसचित जाति और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए वर्ष 2020 में आरक्षित थे। बुधवार को लाटरी के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित किए गए।
कलेक्टर मनीष सिंह की उपस्थिति में यूनिवर्सिटी सभागृह में बैठे जनप्रतिनिधियों व पूर्व पार्षदों ने वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान लाटरी के माध्यम से पर्चियां निकालकर भावी उम्मीदवारों का मैदान तय किया। आगामी निगम चुनाव में महिला प्रतिभागियों के 50 फीसद पद आरक्षित किए गए है। ऐसे में 85 वार्ड में से 42 वार्ड पर निगम चुनाव में महिलाएं लड़ेगी।
वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान सभागृह में ज्यादातार सामान्य व पिछड़ा वर्ग के पूर्व पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आरक्षण प्रक्रिया को देखने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व सभापति अजय सिंह नरुका, कंचन गिदवानी सहित अन्य पूर्व पार्षद भी मौजूद थे। जैसे-जैसे वार्ड आरक्षित होते जा रहे है थे सभागृह में बैठे कुछ नेता इसी विचार में जुटे रहे कि उनका वार्ड आरक्षित श्रेणी में न जाए। वही वार्ड आरक्षित होने पर कुछ की बांछे भी खिल गई कि उन्हें आसानी से वार्ड मिल जाएगा। जब महिला सीट का आरक्षण शुरु हुआ तो सभागृह में बैठे कई नेताओं की सांसे ऊपर होती रही। सामान्य व ओबीसी वर्ग के प्रतिभागियों को इसके आधार पर यह तय करना था कि वे मैदान में उतरेंगे या उनकी पत्नियों को चुनावी मैदान पकड़ना होगा।