Wednesday , August 13 2025
Breaking News

LPG Price: पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू रसोई गैस 60 % महंगी, बिगड़ा घर का बजट

People budget is spoiled due to rising price of lpg: digi desk/BHN/रायपुर/ महंगाई का ग्राफ इन दिनों लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही रसोई गैस के बढ़ते दाम से लोगों का बजट ही गड़बड़ा गया है। बीते एक साल पांच महीने में रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 406 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। राजधानी रायपुर में अब रसोई गैस की कीमत 1,071 रुपये 50 पैसे हो गई है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट ही बिगाड़ दिया है।

दाम बढ़े रुपये में

इस प्रकार एक वर्ष में पेट्रोल 20.77 रुपये महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 13 रुपये 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

दाम बढ़े फीसद में

एक वर्ष में पेट्रोल करीब 21 फीसद महंगा हुआ और डीजल की कीमतों में 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

एक वर्ष में महीने का बजट 30 फीसद बढ़ा

पेट्रोल-डीजल व रसोई की बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी के राशन पर भी पड़ा है। दाल,चावल की कीमतों के साथ ही एफएमसीजी वस्तुओं के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसका असर यह रहा कि आम उपभोक्ता के महीने का बजट पिछले वर्ष मई की तुलना में 30 फीसद बढ़ गया है।

गैस सिलिंडर की कीमतें

1 दिसंबर 2020

घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 665 रुपये

1 सिंतबर 2021

घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 956 रुपये

1 अप्रैल 2022

घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 1,021 रुपये

पांच मई 2022

घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम 1,071 रुपये

1 दिसंबर 2020

व्यावसायिक रसोई गैस 19 किग्रा 1,200 रुपये

1 सिंतबर 2021

व्यावसायिकरसोई गैस 19 किग्रा 1,900 रुपये

1 अप्रैल 2022

व्यावसायिक रसोई गैस 19किग्रा 2,548 रुपये

पांच मई 2022

व्यावसायिक रसोई गैस 19किग्रा 2,538.50 रुपये

घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 60 फीसद की बढ़ोतरी

व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में 100 फीसद की बढ़ोतरी

  • 15 मई 2021 को पेट्रोल 90.70 रुपये प्रति लीटर
  • 15 मई 2022 को पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर
  • 15 मई 2021 को डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर
  • 15 मई 2022 को डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर

 

About rishi pandit

Check Also

सोना 1400 रुपये सस्ता, चांदी 1,13,000 के पार — खरीदारी से पहले जानें आज के रेट

मुंबई  अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *