Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: बैंकों से निकलने वाले लोगों को लिफ्ट देने के बहाने लूटने वाले 4 बदमाश दबोचे गए

  • बिरसिंहपुर में हुई पांच लाख रुपये के लूटकांड का पर्दाफाश

  • साढ़े तीन लाख रुपये सहित लूट में उपयोग की गई बोलेरो जब्त

  • पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने किया गिरोह की करतूतों का खुलासा 

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बैंकों से बाहर निकलकर जाने वाले लोगों को अपने चार पहिया वाहन में उन्हें छोड़ने के नाम पर लिफ्ट देते थे और सुनसान में ले जाकर लूट लिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बीते दिनों बिरसिंहपुर में हुई पांच लाख रुपये के लूटकांड का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से साढ़े तीन लाख रुपये सहित लूट में उपयोग की गई बोलेरो कार जब्त की गई है।

ऐसे की वारदात

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंगपुर में विगत 28 मार्च को कटरा टोला निवासी 63 वर्षीय रामकिशोर तिवारी पिता स्व. बैकुंठ प्रसाद तिवारी पांच लाख रुपये पोस्ट आफिस में जमा कराने पैदल जा रहे थे। उसी समय एक बोलेरो वाहन में सवार चार व्यक्तियों द्वारा मदद देने के बहाने से गाड़ी में बैठाकर बलपूर्वक पांच लाख रुपये एवं अन्य दस्तावेज लूट लिए गए थे तथा बाबूपुर के पास ले जाकर उतार दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना सभापुर में अपराध दर्ज किया गया था और जांच की गई। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन बदमाशों को किया गिरफ्तार

लोगों को लूटने वाले गिरोह के इरशाद खान पिता मुराद अली उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह थाना अमहिया रीवा, गोलू उर्फ अभिलाष चिकवा पिता बच्चीलाल खटिक उम्र 21 वर्ष निवासी चिकान टोला, थाना सिटी कोतवाली रीवा, मो. सद्दाम पिता समसुद्दीन खान उम्र 22 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा, इब्बू उर्फ इमरान पिता मुन्ना शाह उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पास अमहिया थाना अमहिया रीवा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी इरशाद खांन पहले से अपराधी, लग चुका है NSA

गिरफ्तार आरोपी इरशाद खांन पुराना शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में एनएसए की कार्रवाई की गई, इसके विरुद्ध लूट, चोरी, डकैती के अपराधो में कार्रवाई की गई है। इसी तरह अन्य आरोपितों भी शातिर अपराधी हैं जिनके विरूद्ध रीवा व सतना में कई अपराध दर्ज हैं। इनके द्वारा रीवा के थाना चोरहटा, सतना कोतवाली एवं मैहर थाना क्षेत्र में भी अपराध घटित किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर अन्य अपराधों में भी इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग से पुरस्कृत किया जा रहा है।

तीन मोबाइल लुटेरे भी किए गिरफ्तार

जिले की रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने रामवन के पास मोबाइल लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बताया गया कि 28 फरवरी  को आरोपियों द्वारा राजेश केवट निवासी डिलौरा थाना रामपुर बाघेलान के साथ मोबाइल लूट की घटना की गई थी। आरोपी मोटर साइकिल से आए थे और पीड़ित का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी जिसमें 18 वर्षीय सुखेंद्र साकेत पिता मोतीलाल साकेत निवासी ग्राम इटौरा थाना रामपुर बाघेलान सतना, 20 वर्षीय सत्येंद्र साकेत पिता रामचरण साकेत निवासी ग्राम टिकुरिया माधवगढ़ और राज सिंह बैस पिता जीतेंद्र सिंह ग्राम टिकुरिया माधवगढ थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि ये आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनसे लूट के अनय् मामलों मे भी पूछताछ की जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *