Sunday , April 28 2024
Breaking News

Krishna Janmabhoomi Case: ‘4 माह में सभी याचिकाओं की सुनवाई पूरी हो, सुन्नी वक्फ बोर्ड न आए तो एकतरफा फैसला करें 

Krishna Janmabhoomi Case: digi desk/BHN/इलाहाबाद/ मथुरा के मंदिर-मस्जिद विवाद में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा कोर्ट को आदेश दिया है कि वह विवाद से जुड़े सभी मामलों की एक साथ सुनवाई हो। चार माह में सुनवाई पूरी की जाए। यदि सुन्नी वक्फ बोर्ड सुनवाई में नहीं आता है तो एकतरफा फैसला सुना दिया जाए। बता दें, हिंदू पक्ष का आरोप है कि ईदगाह मस्जिद का निर्माण कृष्ण मंदिर को तोड़कर किया गया था। ईदगाह मस्जिद का मामला मथुरा के स्थानीय कोर्ट में चल रहा है। हिंदू पक्षकारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की रोजाना सुनवाई और जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश देने की मांग की थी। हिंदू पक्षकारों ने हाईकोर्ट से मांग की थी कि यदि सुनवाई के दौरान दूसरा पक्ष पेश नहीं होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, एकतरफा आदेश पारित किया जाए।

Shri Krishna Janmabhoomi Case: बड़ी बातें

निचली अदालत में अब तक 9 याचिकाएं दर्ज हो चुकी हैं। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अब सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष अपनी तरफ से सभी साक्ष्य पेश कर चुका है, वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड की शुरू से कोशिश रही है कि सुनवाई में देरी और कोर्ट किसी फैसले पर न पहुंच सके।

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में उग्रवादियों ने रात घात लगाकर किया CRPF बटालियन पर हमला, 2 जवान शहीद

विष्णुपुर मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कुकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *