Bank Holidays in May: digi desk/नई दिल्ली/ अलग-अलग तरह की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहने से आम लोगों को परेशानी होती है। बेहतर यही होगा कि बैंक बंद रहने के इन दिनों के बारे में पहले से पता लगा लिया जाए और समय रहते जरूरी काम निपटा लिए जाएं। ताजा खबर यह है कि अगले हफ्ते 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऐसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में होगा। दरअसल, 9 मई 2022 (सोमवार) को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी। इस कारण बंगाल में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मई को शनिवार और 15 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में लेन-देन नहीं होगा। इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के साथ ही एटीएम चालू रहेंगे।
जानिए आने वाले दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
16 मई, 2022 (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा [त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे]
- 22 मई 2022: रविवार
- 28 मई 2022: शनिवार
- 29 मई 2022: रविवार
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों को छुट्टी की तारीखों पर कामकाज बंद रखना होता है। आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियों का वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है- हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खातों को बंद करने के तहत बैंक की छुट्टियां
हालांकि, बैंक ग्राहकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि आमतौर पर, देश के सभी हिस्सों में सभी बैंक छुट्टियों पर, सप्ताहांत और राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर, सभी बैंक बंद नहीं होते हैं। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) जैसे दिनों में देश भर में बैंक बंद रहते हैं। कुछ छुट्टियां ऐसी हैं जिन पर कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं जबकि अन्य में खुले होते हैं।