LPG Price hike: digi desk/BHN/ इंदौर/ महंगाई की चौतरफा मार से कोई वस्तु नहीं बच रही है। रसोई गैस की कीमत भी अब एक हजार रुपये पार हो गई है। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस तरह घरेलू गैस का सिलिंडर 1027.50 रुपये हो चुका है, जबकि पहले इस सिलिंडर की कीमत 977.50 रुपये थी। महंगाई के कारण खाने-पीने की चीजें ही नहीं, अब खाना बनाना भी महंगा होता जा रहा है।
साथ ही राहत की छोटी-सी खबर यह है कि व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में मात्र 9.50 रुपये की कमी भी हुई है। पिछले सप्ताह व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 102 रुपये बढ़ाकर 2445.50 रुपये कर दी गई थी और अब पेट्रोलियम कंपनियों ने थोड़ी-सी कमी करके राहत दिखाने की कोशिश की है। अब व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत 2436 रुपये हो चुकी है। रसोई गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से होटल, रेस्त्रां, टिफिन सेंटर आदि जगह भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है।