Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: नेशनल लोक अदालत की प्री-सिटिंग बैठक सम्पन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विशेष जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.सी.राय के निर्देशन में गुरूवार को एडीआर भवन में विद्युत कंपनी के अधिकारियों, एवं अधिवक्ताओं की प्रि-सिटिंग बैठक आयोजित हुई। बैठक में 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद्युत कंपनी के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में न्यायाधीश पी0के0 सिन्हा, रविशंकर मिश्रा, गौरव दुबेख् जितेश श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, हर्ष तिवारी, एसपी शुक्ला, एसके गुप्ता, आनंद मोहन मिश्रा सहित एमपीईबी के अधिकारी तथा पेैनल लायर्स अधिवक्ता उपस्थित थे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 6 मई को अपरान्ह 4.30 बजे बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ताओं की प्रि-सिंटिंग बैइक एडीआर भवन में आयोजित की गई है।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को लालता चौक सतना में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित श्रमिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी तथा संबंल योजना, ई-श्रम कार्ड, कर्मकार योजनाओं की जानकारीदी गई। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय सतना में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र, ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, एवं जनरल चेकअप कर निःशुल्क दवाआं का वितरण किया गया।

शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 9 मई को

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 9 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात प्रा0 लिमिटेड द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेटिक, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, टूल एवं ड्राई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीईओ आटो मोबाइल, ट्रेक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर चित्रकूट में करेंगे विद्युत व्यवस्था की समीक्षा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 6 मई की प्रातः 9 बजे भगवान कामतानाथ जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक विद्युत व्यवस्था की समीक्षा तथा क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। ऊर्जा मंत्री सायं 5ः30 बजे कामदगिरि की परिक्रमा करने के बाद रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे। शनिवार 7 मई को प्रातः 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक कामतानाथ. हनुमान धारा. गुप्त गोदावरी एवं सती अनुसूया के दर्शन पश्चात रात्रि 10ः52 बजे चित्रकूट धाम से ट्रेन द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *