Corona Infection in China: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत में कोरोना संक्रमण के केस जहां धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, वहीं पड़ोसी देश चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेकाबू है। चीन के करीब 26 शहरों में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है और करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद है।
Corona Infection: चीन के 26 शहरों में सख्त लॉकडाउन, घरों में बंद है करोड़ों लोग
सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण चीन में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। चीन के बीते 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली मौका है, जब 1 मई को मजदूर दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है। इसके अलावा चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सख्त लॉकडाउन लागू है।
चीन के राष्ट्रपति ने साध रखी है चुप्पी
बीजिंग में कोरोना के मामले में कमी नहीं आने के बावजूद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। अप्रैल माह में राष्ट्रपति जिनपिंग ने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और सख्त लॉकडाउन लागू होने के बाद राष्ट्पति शी जिनपिंग का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
चीन की GDP पर होगा असर
26 शहरों में सख्त लॉकडाउन के कारण चीन की 22 फीसदी GDP पर असर पड़ रहा है। चीन की 1126 लाख करोड़ की कुल GDP में से 247 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। कोरोना संक्रमण के कारण चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिलिन, शंघाई, बीजिंग समेत 8 प्रांतों में लगभग दो महीने से स्कूल बंद हैं। चीन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
चीन में रोजमर्रा की चीजों की कमी
चीन के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की चीजों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राहत सामग्री के वितरण में सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम पड़ने लगी तो अब कम्युनिस्ट पार्टी के करीब 50 लाख कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा गया है।